रविचंद्रन अश्विन इस विदेशी लीग में दिख सकते हैं खेलते हुए, अभी से शुरू हुई चर्चा

रविचंद्रन अश्विन इस विदेशी लीग में दिख सकते हैं खेलते हुए, अभी से शुरू हुई चर्चा

नई दिल्ली :  टीम इंडिया के स्‍टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास की घोषणा कर दी। 2009 से आईपीएल खेल रहे अश्विन ने 16 सीजन खेले।आखिरी बार वह आईपीएल 2025 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। 38 साल के ऑफ स्पिनर ने यह फैसला दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ महीने बाद लिया। अश्विन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने संन्यास की जानकारी दी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

अश्विन ने एक्‍स पर किया एलान

अश्विन ने एक्‍स पर लिखा, "खास दिन और एक खास शुरुआत। कहते हैं कि हर एक अंत से एक नई शुरुआत होती है। मेरा बतौर आईपीएल क्रिकेटर का सफर आज खत्म होता है, लेकिन मेरा खेल को एक्सप्रोर करना जारी है। मैं अब अलग-अलग लीग में खेलूंगा।"

अश्विन ने लिख, "मैं सभी फ्रेंचाइजी को सालों से मिली सभी शानदार यादों और रिश्तों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। सबसे महत्वपूर्ण आईपीएल और बीसीसीआई को, जो उन्होंने मुझे अब तक दिया है। आगे जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं।"

2009 में किया था डेब्‍यू

अश्विन ने 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उन्‍होंने अपना आखिरी सीजन भी सीएसके की ओर से खेला। अश्विन ने अपने आईपीएल करियर में 221 मैच खेले। इस दौरान स्पिनर ने 30.22 की औसत से 187 विकेट अपने नाम किए। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/34 रहा। अश्विन ने बल्ले से भी योगदान दिया और 13.02 की औसत से 833 रन बनाए। अपने पूरे आईपीएल करियर में अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का हिस्‍स रहे।

ये भी पढ़े : स्वीकृत निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ गुणवत्तायुक्त समय सीमा में पूर्ण करें : मंत्री दयालदास बघेल

इन लीग में खेल सकते हैं

अश्विन ने अपनी पोस्‍ट में संकेत दिए कि वह विदेशी लीग में खेल सकते हैं। ऐसे में वह यूएई की आईएलटी20, दक्षिण अफ्रीका की एसए20, ऑस्ट्रेलिया बिग बैश (बीबीएल), इंग्लैंड की द हंड्रेड और यूएसए की मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) का हिस्‍सा बन सकते हैं। आईपीएल, घरेलू या इंटरनेशनल में एक्टिव रहने के दौरान अश्विन इन लीग में नहीं खेल सकते थे।

बीसीसीआई के नियमों के अनुसार एक मेंस प्‍लेयर को विदेशी टी20 लीग खेलने के लिए कुछ नियमों को पूरा करना होता है। विदेशी टी20 लीग में मैदान में उतरने वाले कुछ पूर्व खिलाड़ी मुनाफ पटेल, युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, अंबाती रायुडू, शिखर धवन और दिनेश कार्तिक हैं।

  1. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास।
  2. घरेलू क्रिकेट से संन्यास।
  3. आईपीएल से संन्यास।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News