मुंगेली: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारी नियमितीकरण, ग्रेड पे सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं। गुरुवार को कर्मचारियों ने आगर क्लब परिसर से कार व बाइक रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया। इसके लिए उन्होंने तीन दिन पूर्व एसडीएम कार्यालय से अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने रैली निकालने की मंजूरी नहीं दी। इससे नाराज कर्मचारियों ने आगर क्लब परिसर में ही रैली रोके जाने पर ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। कर्मचारियों की 10 सूत्रीय मांगों में संविलियन एवं स्थायीकरण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, ग्रेड पे निर्धारण, लंबित 27% वेतन वृद्धि, कार्य मूल्यांकन सीआर में पारदर्शिता, नियमित भर्ती में सीटों का आरक्षण, अनुकम्पा नियुक्ति, मेडिकल व अवकाश सुविधा, स्थानांतरण नीति एवं 10 लाख तक कैशलेस स्वास्थ्य बीमा प्रमुख हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
संविदा कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 20 महीनों में मुख्यमंत्री और मंत्रियों को 160 से अधिक आवेदन व ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, लेकिन किसी ठोस सुनवाई के अभाव में उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। कर्मचारियों ने जनता से असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा कि सरकार की वादा खिलाफी और ‘मोदी की गारंटी’ पूरी नहीं होना ही आंदोलन का मुख्य कारण है। हड़ताल में शामिल एनएचएम कर्मचारी संघ के पदाधिकारी अमित दुबे और पवन निर्मलकर ने कहा कि प्रदेशभर में 16 हजार से ज्यादा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 18 अगस्त से आंदोलनरत हैं। सरकार की अनदेखी से आक्रोशित कर्मचारियों ने अब ‘मोदी की गारंटी खोज अभियान’ चलाने का ऐलान किया है। इसके तहत 29 अगस्त को सभी कर्मचारी रायपुर के तूता धरना स्थल पर जुटेंगे और वहां से इस अभियान को प्रदेशभर में आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने याद दिलाया कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान ‘मोदी की गारंटी’ का नारा देकर घोषणा पत्र जारी किया था, जिसमें एनएचएम कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने का वादा किया गया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार ने अब तक किसी भी मांग पर ठोस पहल नहीं की।
आंदोलन में मुंगेली जिले से लगभग 350 कर्मचारी व अधिकारी शामिल रहे। ज्ञापन सौंपने वालों में अमिताभ तिवारी, मनीष गुप्त, निमिष मिश्रा, दीनदयाल बंजारे, प्रवीण चतुर्वेदी, विनोद, प्रकाश, भावना, अमित ठाकुर, देवी प्रसाद साहू, डॉ. अखिलेश बंजारे, डॉ. मीनाक्षी बंजारे, डॉ. ज्योति पाण्डेय, डॉ. रूपेश जायसवाल, नम्रता बंजारे, शैलेश पिटर, सरिता कांत, रुबीन दास, गोविंद साहू, राजकुमार साहू, सचिन महोबिया, सुषमा पाण्डेकर, गेंंदलाल सोनवानी, जयश्री, उपासना लाल, सुनीता, ज्योति साहू, हेमसा, मंजू, चंद्र सेन, राजेंद्र, संतोषी, रुखमनी, लक्ष्मी, शकुंतला, पुष्पांजलि, कमलेश्वरी, ज्योति, सरोज, ललिता, उत्तम धुरी, भूपाल सिंह, इंद्राणी साहू, खुशबु साहू, प्रीति बघेल, वेदमती, कमलेश, प्रणय, संतोष, रामसुंदर, संयोगिता, महेश्वरी, योगेश आदि शामिल रहे। कर्मचारियों ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा।
Comments