दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा में अति वर्षा के कारण बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।कई गाँव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं और लोग राहत शिविर में रहने को मजबूर हैं ।विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी गुरुवार बारसूर,हितामेटा,मांडेर नाला,समलूर,बिन्जाम,बोदली,सियानार,बड़े तुमनार,बांगापाल,फुंडरी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पहुंचे एवं पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद प्रदाय करने की बात कही तत्पश्चात राहत शिविर पहुँचे और निरिक्षण कर मूलभूत सुविधाएं तत्काल प्रदाय किये जाने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर निर्देशित किया,विधायक चैतराम अटामी ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं हालचाल जाना।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
विधायक चैतराम अटामी ने कल भी जिले के विभिन्न बाढ़ प्रभावित गाँवों का दौरा किया था। उन्होंने वहाँ की स्थिति का जायजा लेते हुए प्रशासन को राहत एवं सुरक्षा व्यवस्था में तेजी लाने के निर्देश दिए थे।भारी बारिश से जब दंतेश्वरी मंदिर के आसपास का क्षेत्र व हारम ग्राम जब पूरी तरह टापू में तब्दील हो गया था उस वक्त देर रात तक विधायक चैतराम अटामी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नगर वासियों व ग्रामीणों को सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों तक पहुँचाया।
विधायक चैतराम अटामी ने राहत शिविर में ठहरे ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी और किसी भी पीड़ित को असुविधा नहीं होने दी जाएगी।देर शाम विधायक चैतराम अटामी ने शनि मंदिर जिला अस्पताल रोड पहुंचकर नगरपालिका दंतेवाड़ा क्षेत्र के प्रभावित विभिन्न वार्डों के नगरवासियों से मुलाकात कर हालचाल जाना एवं कंबल, कपडे व राशन सामग्री वितरित किया।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दंतेवाड़ा संतोष गुप्ता,जिला पंचायत अध्यक्ष दंतेवाड़ा नंदलाल मुड़ामी,उपाध्यक्ष अरविन्द कुंजाम, समेत समस्त भाजपा पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि व कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।
Comments