छुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला प्रसव के नाम पर वसूली, आदिवासी दाई से थूकदान साफ करवाने का मामला

छुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला प्रसव के नाम पर वसूली, आदिवासी दाई से थूकदान साफ करवाने का मामला

परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : छुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर लापरवाही और अव्यवस्था का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पेंड्रा की महिला तीजन बाई ध्रुव पति किशोर ध्रुव  को 15 अगस्त के दिन प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा पहुंची वहीं एक गर्भवती महिला से अनैतिक रूप से पैसा वसूला गया। इतना ही नहीं, उसके साथ आई आदिवासी महिला दाई से अस्पताल के कमरे में रखे थूकदान की सफाई भी करवाए जाने की बात सामने आई है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में प्रसव पूरी तरह निःशुल्क होना चाहिए, लेकिन यहां खुलेआम गरीब परिवारों से पैसे लिए जा रहे हैं। इससे भी शर्मनाक बात यह है कि मरीज की देखरेख करने के लिए साथ आई महिला को अस्पताल स्टाफ द्वारा सफाई जैसे काम करने के लिए मजबूर किया गया और उनके साथ अनैतिक व्यवहार भी किया गया।

स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के बजाय गरीबों का शोषण कर रहे हैं। यह घटना जननी सुरक्षा योजना और मुख्यमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना जैसे सरकारी दावों की पोल खोलती है। वहीं इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमो से बात करने पर कहा कि मुझे इस पर पिड़ित का आवेदन प्राप्त हुआ है मैं इस पर उचित कार्यवाही हेतु जिले के संबंधित अधिकारियों को भेजकर उचित कार्यवाही करूंगा, लेकिन आज इतने दिन बीतने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं किया गया है। ग्रामीणों व सामाजिक संगठनों ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments