तीज पर मायके जा रहीं महिलाओं से अवैध वसूली,टीआई सस्पेंड

तीज पर मायके जा रहीं महिलाओं से अवैध वसूली,टीआई सस्पेंड

बिलासपुर :  तीज पर्व के एक दिन पहले ही हिर्री पुलिस की टीम ने हाईवे पर मायके जा रहीं महिलाओं को रोककर जुर्माना वसूला और लाठी दिखाकर सख्ती की। वसूली और सख्ती को डीजीपी अरुण देव गौतम ने गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर एसएसपी रजनेश सिंह ने हिर्री थाना प्रभारी अवनीश पासवान को निलंबित कर दिया है।

महिलाओं से जुर्माना भी वसूला

एसएसपी रजनेश सिंह ने तीज और गणेशोत्सव पर्व को देखते हुए अपराधियों पर लगाम कसने जांच बढ़ाने के निर्देश दिए थे। साथ ही महिलाओं और बुजुर्गों के साथ शालीनता से पेश आने कहा था। इसके बाद भी हिर्री क्षेत्र स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा के पास पुलिस की टीम तीज पर मायके जा रही महिलाओं को रोककर जांच और पूछताछ की। साथ ही जुर्माना वसूला। इस दौरान कई लोग परेशान होते रहे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

वहीं, तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले पुलिस को चकमा देकर भाग निकलते थे। इस दौरान महिलाएं पुलिस से निवेदन करती दिखीं। कई लोग पुलिस के सामने हाथ जोड़ते रहे। इसके बाद भी पुलिस की ओर से जुर्माना वसूला जाता रहा। जांच के दौरान थाना प्रभारी अवनीश पासवान वहां पर अपने सरकारी वाहन पर बैठे रहे। पुलिसकर्मियों की इस हरकत पर उन्होंने रोक नहीं लगाई। मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने टीआइ को बचाने का प्रयास किया। इधर इस पूरे मामले की जानकरी डीजीपी अरुण देव गौतम तक पहुंच गई। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए टीआइ को निलंबित कर मामले की जांच के निर्देश दिए। इसके बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने टीआइ को निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़े : बिलासपुर में पत्रकार पर हमले की कोशिश,अपराध दर्ज

अधिकारी देते रहे सफाई

तीज पर्व के दौरान मायके जा रहीं महिलाओं को जांच के बहाने रोककर परेशान करने का मामला सामने आने के दूसरे दिन अधिकारी इसे नियमित जांच बताते रहे। टीआइ अवनीश पासवान को बचाने के लिए डीएसपी डीआर टंडन ने सफाई देते हुए बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई है।

इस दौरान परिवार के साथ जा रहे लोगों को नहीं रोका गया था। इधर फोटो में स्पष्ट दिखाई दे रहा था कि बाइक पर परिवार को लेकर जा रहे लोगों को लाठी दिखाकर रोका जा रहा था। इस पूरे मामले की जानकारी होने पर डीजीपी ने सख्त रुख अपनाते हुए टीआइ को निलंबित करने के निर्देश दिए। इसके बाद टीआइ पर कार्रवाई की गई है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments