सरगुजा : जिले का माध्यम सिंचाई परियोजना कहे जाने वाले कुंवरपुर घुनघुट्टा जलाशय तथा क्षेत्र के ग्राम नरकालो एवं तूरगा बांध में जलभराव होने से क्षेत्र के किसान काफी राहत महसूस कर रहे हैं। बांधों में होने वाली जल संग्रहण से रवि फसल में इसका लाभ मिलेगा। गर्मी सीजन में लगाये जाने वाले धान गेहूं फसल में किसान बाध के पानी का उपयोग कर सकेंगे।साथ ही पशु पक्षियों को भी पीने का पानी सहुलियत से मिल सकेगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
बांधों में संग्रहीत पानी मछली पालन करने वाले मछुआ संघ के लिए आर्थिक आय का बेहतर जरिया है । लाभान्वित होंगे। कुंवरपुर जलाशय से जल भराव क्षमता से अधिक होने के कगार पर है। अंदाज लगाया जा रहा है चंद एक दो दिनों में वेस्ट वियर से पानी निकलना आरंभ हो जायेगा।सिर्फ लगातार बारिश होने की दरकार है। जलसंसाधन विभाग बांधों में पानी को सहेज कर रखने की हर संभव प्रयास कर रही है। जिससे क्षेत्रीय किसान लाभान्वित हो सकें।
Comments