शिक्षा स्थाई समिति की बैठक सम्पन्न - विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

शिक्षा स्थाई समिति की बैठक सम्पन्न - विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

सरगुजा : शिक्षा स्थाई समिति अध्यक्ष की अध्यक्षता में आज 29 अगस्त दिन शुक्रवार को खंड शिक्षा कार्यालय में शिक्षा स्थाई समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में जंप उपाध्यक्ष एवं शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े समिति सदस्य चंदन सिंह , सुदर्शन सिंह, श्रीमती फूलमती राजवाड़े, श्रीमती गणेश्वरी राठिया खंड शिक्षा अधिकारी देव कुमार गुप्ता, बीआरसी दीपेश पांडेय, सहायक खंड शिक्षाधिकारी मनोज तिवारी, मंडल संयोजक अरविंद गुप्ता कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

बैठक में सम्मानित अध्यक्ष,सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।तत्पश्चात शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष सदस्य एवम शिक्षा कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों के दरमियान औपचारिक परिचय का आदान प्रदान हुआ।विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री गुप्ता ने शिक्षा विभाग से संचालित विद्यालयों की स्तरवार संख्यात्मक जानकारी प्रस्तुत किया। विभागीय योजनाओं की कड़ी में प्राथमिक माध्यमिक स्कूलों में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना के तहत सभी स्कूली बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पोषण युक्त भोजन ,उपलब्ध कराने के नजरिए से समय-समय पर विभागीय अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग करने सुझाव दिये साथ ही शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष तथा सदस्यों से आग्रह किया कि क्षेत्र के स्कूलों में जाकर मध्यान्ह भोजन के गुणवत्ता देखने के साथ शिक्षा व्यवस्था से सम्बंधित आवश्यक सुझाव देने आग्रह किया। उन्होंने
विभागीय योजनाओं के अंतर्गत छात्रवृति,निःशुल्क गणवेश , सायकल पाठयपुस्तक,वितरण के संबंध में तफसील से जानकारी देते हुये अवगत कराया।बीआरसी श्री पांडेय ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्वीकृत कार्य,पूर्ण एवम लंबित निर्माण कार्यों की जानकारी दी।

ये भी पढ़े : कबीरधाम पुलिस का बड़ा वार – 3000 नशीली टैबलेट के सौदागर पर शिकंजा, अब जेल में ही गोलियां गिननी होंगी

स्कूलों में शौचालयों के उपलब्धता स्थिति के संबंध में चर्चा किया गया ।शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष,सदस्यों ने 23 अगस्त 2025 को आयोजित सड़क सुरक्षा एव जीवन रक्षा विषयक विकास खंड स्तरीय वाद - विवाद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को क्रमश कशिश साहू,प्रथम, सैफा नुरी द्वितीय,खुशबू उर्रे तृतीय, पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही अन्य तीन प्रतिभागी बिंदु सिंह, प्रतिभा राजवाड़े ,एवम आंचल विश्वकर्मा को माननीय अध्यक्ष व सदस्यों के करकमलों से सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments