सुकमा : लगातार बारिश से उत्पन्न बाढ़ की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर सुकमा जिले के प्रभारी सचिव श्यामलाल धावड़े ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
प्रभारी सचिव धावड़े ने सबसे पहले तोंगपाल स्थित प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने तोंगपाल-मारेंगा मार्ग का निरीक्षण किया, जहां एप्रोच रोड कट जाने से आवागमन में ग्रामीणों को समस्या हो रही थी। अब स्थिति सामान्य हो गई है।
दौरे के दौरान धावड़े पोटाकेबिन पाकेला भी पहुंचे और बच्चों के लिए उपलब्ध भोजन, पानी, कपड़े तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं का विस्तार से जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम छिंदगढ़ श्री विजय प्रताप खेस भी मौजूद रहे।
Comments