महिलाओं को सम्मान देने से बढ़ता है समाज का गौरव : सांसद विजय बघेल

महिलाओं को सम्मान देने से बढ़ता है समाज का गौरव : सांसद विजय बघेल

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बेमेतरा जिला के टाउन हॉल में रजत महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विजय बघेल सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल ने जिले का नाम रौशन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि महिलाओं का सम्मान करना केवल सामाजिक ही नहीं, बल्कि नैतिक आवश्यकता भी है। उन्होंने अपने करकमलों से कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। साथ ही निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

अपने उद्बोधन में सांसद बघेल ने कहा कि "महिलाओं को सम्मान देने से उनके जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आता है। इससे समाज का गौरव बढ़ता है और महिलाएं आत्मनिर्भर होकर गरिमामयी जीवन जीने का अवसर प्राप्त करती हैं।" उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें अवसर प्रदान करने के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका परिणाम है कि आज मातृशक्ति हर क्षेत्र में सफलता की नई ऊँचाइयों को छू रही है। साथ ही बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान के तहत सांसद ने हस्ताक्षर कर मातृशक्ति के सम्मान एवं सशक्तिकरण का संदेश दिया।

कार्यक्रम में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपेश साहू ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने से समाज में सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से महिलाओं को विकास की धारा में शामिल कर सशक्त बनाया जा रहा है।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का युवा ही आने वाले कल का भारत गढ़ेगा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे ‘सांसद खेल महोत्सव – फिट युवा फॉर विकसित भारत’ वेब पोर्टल में अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कर भागीदारी सुनिश्चित करें, जिससे खेल भावना के साथ-साथ स्वस्थ, सशक्त और अनुशासित समाज का निर्माण संभव हो सके।

अपने संदेश में उन्होंने नारी सशक्तिकरण पर भी विशेष बल देते हुए कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता साबित कर रही हैं। हमें उनके आत्मविश्वास को और प्रोत्साहित करना होगा ताकि वे शिक्षा, खेल, विज्ञान, तकनीक और प्रशासन के साथ-साथ समाज के हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा सकें। उन्होंने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे लैंगिक समानता और महिला सम्मान की दिशा में सकारात्मक योगदान दें और नारी शक्ति को आगे बढ़ाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

सांस्कृतिक रंग और छत्तीसगढ़ की झलक

रजत महोत्सव के अंतर्गत हमर संस्कृति, हमर विरासत, पुरखा के सुरता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति, लोकगीत एवं परंपराओं की अद्भुत छटा देखने को मिली।

हेल्थ कैंप और फूड फेस्टिवल का आयोजन

कार्यक्रम में हेल्थ कैंप के साथ छत्तीसगढ़ फूड फेस्टिवल का आयोजन भी किया गया। फूड फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ के परंपरागत व्यंजनों की प्रदर्शनी और बिक्री की गई, जिसका जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों ने भरपूर आनंद लिया।

महिला जागरूकता संदेश रथ का शुभारंभ

इस अवसर पर सांसद विजय बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने महिला जागरूकता संदेश रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में पहुंचकर महिलाओं के सम्मान, आत्मनिर्भरता और विकास से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी देगा और समाज को जागरूक करेगा।

ये भी पढ़े : मो0सा0 लूटपाट कर फरार आरोपी अरमान को गिर0 कर भेजा गया जेल

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेमलता मंडावी, छत्तीसगढ़ रजककार बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक, जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments