सूरजपुर : अंधविश्वास ने दो लोगों की जान ले ली है, घर में सो रहे दंपति को सांप ने डस लिया। पुरा मामला भैयाथान के बसकर गांव का है। जानकारी के मुताबिक घटना के बाद परिजन झाड़फूक कराते रहे, इसी कारण दोनों की जान चली गयी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
सर्पदंश की स्थिति में घबराना नहीं चाहिए और झाड़-फूंक जैसे अवैज्ञानिक उपायों से बचना चाहिए। पीड़ित को तुरंत अस्पताल ले जाकर एंटी-स्नेक वेनम (एएसवी) लगाना चाहिए। निदेशक ने बताया कि भारत में हर साल करीब एक मिलियन मामलों में 58 हजार मौतें होती हैं और डब्ल्यूएचओ ने 2030 तक इसे आधा करने का लक्ष्य रखा है।
Comments