बेमेतरा साजा : परपोड़ी नगर के वार्ड क्रमांक 12 धौराभाठा निवासी डॉ. समेंद्र नाथ राय की पुत्री रिमी राय का चयन एमबीबीएस में हुआ है। रिमी राय ने कक्षा 10वीं में 89% तथा 12वीं में 84% अंक प्राप्त कर अपनी मेधा और कड़ी मेहनत का परिचय दिया है।
उनकी इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। साजा विधायक ईश्वर साहू ने रिमी राय को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल परपोड़ी नगर बल्कि संपूर्ण क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने रिमी राय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
विधायक साहू ने आगे कहा कि "रिमी राय ने यह सिद्ध कर दिया है कि सच्ची लगन और निरंतर प्रयास से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।" उन्होंने परिवार को भी इस सफलता के लिए बधाई देते हुए आशा जताई कि रिमी राय भविष्य में एक श्रेष्ठ चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करेंगी।
रिमी राय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देते हुए कहा कि उनके पिता भी एक डॉक्टर हैं, उनसे मिली प्रेरणा के चलते ही उन्होंने सेवा भाव से जुड़ने के लिए डॉक्टर बनने का संकल्प लिया है।
Comments