ओवैसी ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले नेताओं को दी सख्त हिदायत

ओवैसी ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले नेताओं को दी सख्त हिदायत

नई दिल्ली :  ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले आईएनडीआईए ब्लॉक के नेताओं को सख्त हिदायत दी है। ओवैसी ने कहा शालीनता की मर्यादा न लांघी जाए।

ओवैसी ने कहा कि बात चाहें किसी के बारे में भी हो रही हो, लेकिन यह सही नहीं है। ओवैसी ने विपक्ष को नसीहत देते हुए शालीन शब्दों का इस्तेमाल करने की सलाह दी। ओवैसी ने कहा कि अगर कोई ऐसा कर भी रहा है, तो हमें उसकी नकल नहीं करनी चाहिए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

असदुद्दीन ओवैसी ने दी प्रतिक्रिया

दरअसल दरभंगा में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'शालीन शब्दों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। आप बोलें, विरोध करें, आलोचना करें, जितना चाहें निंदा करें लेकिन अगर आप शालीनता की सीमा पार करते हैं, तो यह गलत है और ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। चाहे वह किसी के बारे में भी हो।'

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री की आलोचना करें लेकिन एक बात याद रखें कि अगर आप सीमा पार कर रहे हैं, तो यह सही नहीं है। तब हमारी बहस का विषय गलत और अश्लील होगा। अगर कोई और ऐसा कर रहा है, तो हमें उनकी नकल करने की जरूरत नहीं है।'

ये भी पढ़े : टी20 एशिया कप 2025 में 4 छक्के जड़ते ही सूर्यकुमार यादव रचेंगे इतिहास

बता दें कि अपशब्द कहने के मामले में सिमरी थाने की पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। शेष को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है। सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि अपशब्द कहने का जो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था, उसकी जांच साइबर थाने की ओर से की गई।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments