रायपुर : दिनांक 28.08.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत देवेंद्र नगर ओव्हर ब्रिज के नीचे रेल्वे स्टेशन जाने वाली रोड पास एक व्यक्ति दोपहिया वाहन एक्टिवा के साथ खड़ा है, जो अपने पास प्रतिबंधित हुक्का से संबंधित सामग्री रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये वाहन एवं हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम गयाशुद्दीन लश्कर निवासी सिविल लाईन रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैला में हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्री रखा होना पाया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
जिस पर आरोपी गयाशुद्दीन लश्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्री 04 नग हुक्का पाट, 04 नग हुक्का पाईप, चीलम 04 नग, 01 नग चिमटा छोटा, 01 नग छोटा हीटर, 02 डिब्बा एल अकबर ब्रांड का कोकोनट कोल, 01 डिब्बा व्हाइट रोज ब्राण्ड का तंबाकू, 12 नग प्लास्टिक पाईप हुक्का पाईप में लगाने का कुल कीमती लगभग 10,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 225/25 धारा 4, 21(1) सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापारा तथा वाण्ज्यि उत्पादन प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
ये भी पढ़े : जापान और दक्षिण कोरिया के सफल विदेश दौरे से वापस लौटे मुख्यमंत्री
गिरफ्तार आरोपी - गयाशुद्दीन लश्कर पिता सौमरू जमाल उम्र 28 वर्ष निवासी गोवर्धन चौक डॉ. राजेन्द्र नगर थाना सिविल लाईन जिला रायपुर।
Comments