किरन्दुल : लौहनगरी किरंदुल में किरंदुल व्यापारी कल्याण संघ की तरफ से शनिवार अंबेडकर भवन में बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया।व्यापारियों ने सर्वसम्मति से चुनाव कराने के लिए अपनी सहमति दी।इस बैठक को लेकर किरंदुल के व्यापारियों में उत्साह था और इतने सालों बाद इतनी अधिक मात्रा में किरंदुल के कोने-कोने से छोटे-बड़े सभी प्रकार के व्यापारी बैठक में उपस्थित हुए जो पूरे शहर में कौतूहल का विषय था।इस बैठक में चुनाव संचालन कमेटी का गठन भी किया गया।कमेटी में बंटी अरोड़ा,जयदीप माकन,बिप्लव मल्लिक,रवींद्र सोनी,आर सी नाहक,आजाद सक्सेना,शैलेंद्र सिंह,विजय सोढ़ी,तपन दास को रखा गया हैं।इन सभी सदस्यों को चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई चुनाव 15 सितंबर को करवाने की सहमति बनीं।
Comments