नई दिल्ली : आज के समय में मनोरंजन की दर्शकों को बिल्कुल भी कमी नहीं खलती है। हर हफ्ते ओटीटी और थिएटर्स में कई ऐसी फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं, जो दर्शकों की फेवरेट बन जाती हैं।अगस्त में भले ही दर्शकों को लिमिटेड एंटरटेनमेंट मिला हो, लेकिन अगले महीने यानी कि सितंबर की शुरुआत से ही ओटीटी के साथ-साथ थिएटर में भी फिल्मों और सीरीज की बाढ़ आने वाली है, तो चलिए इंतजार किस बात का है, फटाफट से देख लेते हैं अगले वीक रिलीज होने वाली पूरी लिस्ट:
वेडनेसडे सीजन 2-पार्ट 2
सुपरनैचुरल मिस्ट्री कॉमेडी थ्रिलर वेडनेसडे सीजन 2 का पहला पार्ट मेकर्स ने 6 अगस्त को रिलीज हुआ था। अब मेकर्स इसका बच्चा हुआ दूसरा पार्ट रिलीज करने जा रहे हैं। इस सीरीज के चार आगामी एपिसोड्स नेटफ्लिक्स पर 3 अगस्त को स्ट्रीम कर दिए जाएंगे। आगामी चार एपिसोड्स में वेडनेसडे एडम्स के ब्रह्माण्ड को दिखाया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेकंड पार्ट में लेडी गागा भी अहम भूमिका में होंगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
रिलीज डेट- 3 सितंबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix)
बागी 4 (Baaghi 4)
बागी 4 एक बार फिर से टाइगर श्रॉफ बहुत ही खतरनाक लुक में नजर आने वाले हैं। उनको इस बार हरनाज संधू, सोनम बाजवा और संजय दत्त जैसे सितारे भी ज्वाइन करने वाले हैं। ये टाइगर श्रॉफ के सबसे हिट फ्रेंचाइजी में से एक है। फिल्म का अभी तक ट्रेलर तो नहीं सामने आया है, लेकिन जिस तरह से पोस्टर्स में खून से लथपथ सभी एक्टर्स को दिखाया है, उससे ये साफ जाहिर है कि इस बार बागी का लेवल हाई हुआ है।
रिलीज डेट- 5 सितंबर
प्लेटफॉर्म- थिएटर
द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स
दुनिया की सबसे हॉरर फिल्मों में से एक अपने फाइनल चैप्टर में पहुंच गई है। जहां पैरानॉर्मल एक्टिविटी करने वाली लोरेन वॉरेन ही अब आत्मा के शिकंजे में घिरने वाली हैं। इसके सभी पार्ट सत्य घटनाओं पर आधारित हैं। इंडियन ऑडियंस के लिए खुशखबरी ये है कि अगर वह इंग्लिश में इस फिल्म को नहीं समझ पा रहे हैं, तो ये हिंदी -तमिल और तेलुगु में भी आएगी, जिसमें आप इसे देख सकते हैं।
रिलीज डेट- 5 सितंबर
प्लेटफॉर्म- थिएटर
द बंगाल फाइल्स
कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अब बंगाल का रुख किया है। उनकी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर ने काफी विवाद खड़ा कर दिया था और अब अगले महीने ये फिल्म थिएटर में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म की कहानी 1946 में कलकत्ता हत्याकांड और नोआखली दंगों पर आधारित है।
रिलीज डेट- 5 सितंबर
प्लेटफॉर्म - थिएटर
इंस्पेक्टर जेंडे (Inspector Zende)
द फैमिली मैन से पहले मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंडे' लेकर हाजिर हो जाएंगे। उनकी ये फिल्म 5 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म की कहानी फ्रांस के सबसे बड़े बिकिनी किलर चार्ल शोभराज की गिरफ्तारी पर आधारित है। मनोज बाजपेयी फिल्म में इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे।
रिलीज डेट- 5 सितंबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix)
द पेपर (The Paper)
पीकॉक की न्यू सीरीज, द पेपर अमेरिकी मॉक्यूमेंट्री सिटकॉम द ऑफिस की स्पिन ऑफ है, जो साल2005 से 2013 तक चली थी। इस सीरीज को ग्रेग डेनियल और माइकल कोमन ने बनाया है।
रिलीज डेट- 5 सितंबर
प्लेटफॉर्म - जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar)
माय यूथ (My Youth)
के ड्रामा सीरीज की इंडिया में एक अलग फैन फॉलोइंग है। सोंग जोंग की और चुन वू ही की अपकमिंग सीरीज दो चाइल्डहुड फ्रेंड्स की है, जो बिछड़ जाते हैं और फिर 15 साल बाद दोबारा मिलते हैं। जिंदगी की एक बड़ी मुसीबत से सर्वाइव करने के बावजूद, दोनों की किस्मत उन्हें आपस में मिलने नहीं देती है। ये रोमांटिक ड्रामा सीरीज जल्द ही रिलीज होगी
प्लेटफॉर्म-विकी ( Viki)
क्वीन मांटीस (Queen Mantis)
जहां कोरियन ड्रामा सीरीज में रोमांस दिखेगा, तो वहीं एक सीरियल किलर की कहानी भी दर्शकों तक पहुंचेगी। जुन-यी-शिन एक सीरियल किलर किलर है, जिसे लोग मांटीस के नाम से भी जानते हैं।
रिलीज डेट- 5 सितंबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स ( Netflix)
हाइएस्ट 2 लोएस्ट ( Highest 2 Lowest)
डेनजल वाशिंगटन अपनी 50वीं फिल्म 'हाइएस्ट 2 लोएस्ट' लेकर आ रहे हैं, जिसमें वह म्यूजिक इंडस्ट्री के हस्ती का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज की है, जिसे फिरौती के लिए निशाना बनाया जाता है। अकीरा कुरोसावा की ये फिल्म साल 1963 में आई जापानी फिल्म 'हाई एंड लो' पर बेस्ड है।
ये भी पढ़े : भाजपा हमेशा षड्यंत्रों में विश्वास करती है : भूपेश बघेल
रिलीज डेट- 5 सितंबर
प्लेटफॉर्म- एप्पल टीवी (Apple+)
मामलाज (Mammals)
डेविड एटर्नबर्ग के निर्देशन में बनी डोक्युमेंट्री सीरीज डिस्कवरी+ पर रिलीज हो चुकी है। इसके टोटल छह एपिसोड हैं जैसे डार्क, द न्यू वाइल्ड और बीबीसी स्टूडियोज नेचुरल हिस्ट्री यूनिट द्वारा बनाई गई है।
रिलीज डेट- 29 अगस्त
प्लेटफॉर्म- डिस्कवरी+(Discovery+)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments