द्रिक पंचांग के अनुसार, 31 अगस्त 2025 को भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी और नवमी तिथि रहेगी। साथ ही राधा अष्टमी और दुर्गा अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। इसके अलावा सूर्य देव को समर्पित रविवार के दिन अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, वैधृति योग, विष्कुम्भ योग, विष्टि करण और बव करण का निर्माण हो रहा है, जबकि शाम में 05:08 मिनट से लेकर 06:41 मिनट तक राहु काल रहेगा। चलिए अब जानते हैं राधा अष्टमी पर 12 राशियों का प्रेम जीवन कैसा रहेगा।
मेष राशि
अविवाहित मेष राशि के जातकों के लिए ये दिन खुशियों की जगह निराशा लेकर आएगा। घर में आपके कारण लड़ाई-झगड़े हो सकते हैं। वहीं, विवाहित जातकों का दांपत्य जीवन रविवार को मध्यम रहेगा।
वृषभ राशि
विवाह संबंधित बातों को आगे बढ़ाने के लिए रविवार का दिन शुभ है। उम्मीद है कि सिंगल लोगों का रिश्ता तय हो जाएगा। प्यार के मामले में अगस्त माह का आखिरी दिन विवाहित जातकों के लिए मिलाजुला रहेगा।
मिथुन राशि
विवाहित मिथुन राशि के जातकों को दिनभर जीवनसाथी का सपोर्ट मिलेगा। घरवालों के सामने आपका साथी आपका पक्ष लेगा, जिससे आपको बेहद खुशी होगी।
कर्क राशि
प्यार के मामले में 31 अगस्त का दिन विवाहित और अविवाहित दोनों जातकों के लिए अच्छा रहेगा। जहां शादीशुदा जातकों की जीवनसाथी संग नजदीकियां बढ़ेंगी और रिश्ते में सुधार होगा। वहीं, सिंगल कर्क राशि के लोगों के रिश्ते की बात उनके किसी खास दोस्त से चल सकती है।
सिंह राशि
सिंगल सिंह राशि के जातकों को उनका पहला प्यार अगस्त महीने के आखिरी दिन मिल सकता है। वहीं, जिन लोगों की शादी हो गई है, उनके साथी से चल रहे मन-मुटाव दूर होंगे। साथ ही रिश्ते में प्यार का स्तर बढ़ेगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कन्या राशि
सिंगल जातकों को उनका पहला प्यार अगस्त महीने के आखिरी दिन मिल सकता है। विवाहित कन्या राशि के जातकों की साथी और बच्चों से नोंकझोंक होगी, जिस कारण पूरे दिन का मजा किरकिरा हो जाएगा।
तुला राशि
प्यार के मामले में अगस्त माह का आखिरी दिन विवाहित तुला राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहेगा। हालांकि, मौसम खराब होने के कारण यात्रा पर जाने का प्लान कैंसिल हो सकता है। लेकिन आप दोनों के बीच किसी भी तरह का तनाव नहीं रहेगा।
वृश्चिक राशि
लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का प्रेमी अगस्त माह के आखिरी दिन कहीं घूमने का प्लान कर सकता है। वहीं, विवाहित वृश्चिक राशिवालों के लिए ये दिन कुछ मामलों में अच्छा नहीं रहेगा, जिसमें से एक प्रेम भी है। घरवालों और जीवनसाथी से बात-बात पर विचारों का मतभेद होगा।
धनु राशि
विवाहित धनु राशि के जातकों का प्रेम जीवन अगस्त माह के आखिरी दिन सुखमय रहेगा। कोई बड़ी परेशानी आपके या आपके साथी के जीवन में नहीं आएगी।
मकर राशि
अगस्त माह के आखिरी दिन सिंगल जातकों से उनके सोलमेट की मुलाकात किसी पार्टी में हो सकती है। विवाहित मकर राशि के जातक बारिश में का मजा लेंगे। घर पर साथी संग वक्त बिताएंगे और नजदीकियां बढ़ेंगी।
कुंभ राशि
विवाहित कुंभ राशि के जातकों को अपनी लव लाइफ में अगस्त माह के आखिरी दिन कुछ उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। हालांकि, स्थिति को गंभीर होने से पहले ही संभाल लें, नहीं तो आपको साथी की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा।
मीन राशि
मीन राशिवालों को अपने दांपत्य जीवन को लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा। आपका साथी किसी की बातों में आकर आप पर शक कर सकता है। इसके अलावा घर का माहौल भी कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा। वहीं, सिंगल लोग दोस्तों के साथ अच्छा समय रविवार की शाम बिताएंगे।
Comments