रायपुर : भाजपा कार्यकर्ता गोपाल सामन्तो,औ अंजना गाइन ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक रायपुर के नाम माना पुलिस थाना प्रभारी को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा। इस पत्र में उन्होंने सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा देश के गृहमंत्री अमित शाह के विरुद्ध दिए गए कथित विवादित बयान को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए, इसे गृह मंत्री की हत्या के लिए उकसाने जैसा कृत्य बताया। गोपाल सामन्तो व अंजना गाइन ने अपने पत्र में कहा कि जब देश के सर्वोच्च सदन में चुने गए एक सांसद द्वारा इस प्रकार का बयान दिया जाता है, तो यह न केवल लोकतंत्र की गरिमा को ठेस पहुँचाता है, बल्कि यह समाज में अराजकता, अशांति और असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने का भी कार्य करता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
उन्होंने यह भी कहा कि सांसद महुआ मोइत्रा का यह बयान देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है और इससे देश के नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। उनके अनुसार इस प्रकार के बयान संविधान और लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ हैं। गोपाल सामन्तो व अंजना गाइन ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए श्रीमती महुआ मोइत्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196, 197, 109 तथा अन्य प्रासंगिक धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।
अंत में उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता से जुड़े इस गंभीर मामले पर कानून के तहत तत्काल निष्पक्ष कार्यवाही होना आवश्यक है ताकि भविष्य में कोई भी जनप्रतिनिधि इस प्रकार के गैर-जिम्मेदाराना बयान देने से पहले कई बार सोचने पर मजबूर हो। शिकायतकर्ता ने गिरफ्तारी की मांग की है।
ये भी पढ़े : नाग देवता का ऐसा रहस्यमयी मंदिर, जिसने भी जाने की गलती उसे मिली मौत



Comments