बीजिंगः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के बाद शनिवार को ही चीन पहुंच गए थे। वह त्येनजिन शहर में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होने वाले शंघाई सहयोग संघठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। रविवार को पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ एससीओ के इतर द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे प्रतिनिधियों के साथ सीमा प्रबंधन को लेकर समझौता हो गया है। दोनों देशों के बीच उड़ानें फिर से शुरू करने पर भी सहमति बन गई है। कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने के लिए पीएम मोदी ने जिनपिंग का शुक्रिया अदा किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
अब त्येनजिन शहर में एससीओ शिखर सम्मेलन का आगाज हो गया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एससीओ समिट में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली समेत कई विश्व नेताओं से मुलाकात की और भारत के साथ संबंधों को और गहरा करने को लेकर संक्षिप्त वार्ता हुई।