परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : छुरा से रसेला पीडब्ल्यूडी रोड का हालत ऐसे ही खराब है फिर लोग जैसे तैसे चलने मजबूर हैं। लेकिन रसेला के पास मुख्य मार्ग पर जेसीबी से खोदकर एक पाइप लगाया गया और ऊपर से मिट्टी डाल दिया गया था। जिसके चलते कल दिन भर दो पहिया और चार पहिया वाहन पार होना मुश्किल हो गया। हालात ये हो गया था कि कीचड़ के चलते लोगों को पैदल पार करना मुश्किल हो गया था। जिसे ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा कुछ कीचड़ को जैसे तैसे साफ कराया गया तो पैदल यात्री पार हो रहे थे वहीं अभी भी चार पहिया वाहन और लोड वाहन पार होना मुश्किल हो गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
वहीं लोग गांव के बस्ती के संकरा गलियों से जैसे तैसे गाड़ी पार कर आना जाना कर रहे हैं।पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा पाइप लगाया गया तो वहां गिट्टी और मुरम कम से कम डालना चाहिए जिससे कि छुरा और रसेला और गरियाबंद के इस मुख्य मार्ग पर रोज हजारों वाहन चालक गुजरते हैं लेकिन विभाग के द्वारा इस प्रकार लापरवाही पूर्वक कार्य कर छोड़ दिया गया जिससे मुख्य मार्ग पर चलने वाले लोगों को एवं पेट्रोल टंकी पहुंचने वाले हजारों वाहन चालक और आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि विभाग द्वारा इसे तुरंत दुरुस्त किया जाए जिससे मुख्य मार्ग पर चलने वाले वाहन चालक और आम लोगों को परेशानी न हो।
Comments