सुकमा :जिले के कोंटा क्षेत्र अंतर्गत फंदीगुड़ा के पास दर्दनाक भीषण सड़क हादसा हुआ है.चार पहिया कार वाहन की परखच्चे उड़ी वहीं 12 चक्का वाहन ड्राइवर एवं कनेक्टर को किसी भी प्रकार की नुक़सान होने की खबर नहीं है ।आपको बता दें कि 12 चक्का वाहन व चार पहिया वाहन के बीच भिड़ंत होने
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
यह हादसा हुआ है.एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौके पर मौत हुई वहीं चार व्यक्तियों को गंभीर चोट लगी है।दुर्घटना में घायल हुए चार लोगों को गंभीर हालात में बेहतर इलाज के लिए भद्रालचलम रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार यह मामला कोंटा थाना क्षेत्र अंतर्गत का है।
Comments