अवैध कारोबारियों पर जशपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई, ट्रक मालिक पर लगाया 29.96 लाख का जुर्माना

अवैध कारोबारियों पर जशपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई, ट्रक मालिक पर लगाया 29.96 लाख का जुर्माना

जशपुर : जशपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई और सतर्कता से एक बार फिर अवैध कारोबारियों पर बड़ा प्रहार हुआ है। पुलिस की कार्रवाई के आधार पर जीएसटी विभाग ने अवैध रूप से गुटखा और तंबाकू का परिवहन करने वाले ट्रक मालिक पर 29 लाख 96 हजार 480 रुपये का भारी जुर्माना वसूला है।

दरअसल, 4 अगस्त 2025 को ऑपरेशन आघात के तहत थाना लोदाम पुलिस ने नेशनल हाइवे-43 पर मंडी बैरियर के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक लाल रंग का ट्रक पकड़ा था। यह ट्रक रायपुर से बोकारो (झारखंड) की ओर जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर रोके गए ट्रक में चालक ने डिटर्जेंट पाउडर ले जाने की रसीद दिखाई, लेकिन पुलिस को शक होने पर जब वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें से 100 बोरी विमल गुटखा और 20 बोरी तंबाकू बरामद हुआ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

ट्रक चालक की पहचान राशिद खान (40 वर्ष), निवासी फिरोजपुर, जिला महू, हरियाणा के रूप में हुई। वह माल के वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने पूरे माल और ट्रक को जब्त कर दिया और आगे की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन जीएसटी विभाग को भेजा।

जांच पूरी होने पर जीएसटी विभाग ने आरोपी ट्रक मालिक व चालक के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए 29 लाख 96 हजार 480 रुपये का जुर्माना वसूला है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, सहायक उपनिरीक्षक सहबीर भगत, आरक्षक महेश्वर यादव और आरक्षक हेमंत कुजूर की अहम भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार अवैध कारोबारियों पर नकेल कस रही है। अवैध रूप से तंबाकू उत्पाद का परिवहन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़े : नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर रोकथाम के लिए राज्य भर में कार्रवाई लगातार जारी









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments