सरगुजा : लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केवरा में दिलेश्वर सिंह आ0 सखा राम उम्र 24 वर्ष जाति कंवर साकिन ग्राम कटईपारा (केवरा) की तबीयत 30 अगस्त की सबेरे अचानक ख़राब हो गई बुखार का इंजेक्शन लगवाया गया । कुछ राहत मिली, मगर दोपहर में युवक की तबीयत कुछ ज्यादा ही ख़राब हो गई। परिजन बिमार युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर मे भर्ती कराया जांच प्रक्रिया पूरा करने के बाद बिगड़ते हालात को देखते हुए डाक्टरों ने युवक को जिला अस्पताल रेफर किया। जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
परिजन मृतक के शव को लेकर अपने गृह ग्राम केवरा लौट आये तथा घटना की सूचना 31 अगस्त को थाने दिया। लखनपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया है । दरअसल युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है स्पष्ट नहीं हो सका है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments