मुंगेली : नगर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर सड़क किनारे ठेले-गुमटी, दुकानदारों के अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के चलते ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई है। इससे रोजाना आम लोगों, स्कूली बच्चों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्य इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित
पड़ाव चौक, पंडरिया रोड, गोल बाजार, बलानी चौक, चूड़ी लाइन और पुराना बस स्टैंड जैसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यहाँ दुकानदार सड़क पर सामान फैलाकर व्यापार कर रहे हैं और ग्राहक वाहन सड़कों पर खड़े कर देते हैं। नतीजा यह होता है कि आधी सड़क कब्जे में आ जाती है और घंटों तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
प्रशासन की कार्रवाई
नगर पालिका और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कई दुकानदारों पर जुर्माना लगाया है। साथ ही, ठेले-गुमटी और सड़क पर रखा सामान भी जब्त किया गया। जिला अस्पताल के सामने, मसीही कब्रिस्तान, रेस्ट हाउस और कलेक्ट्रेट मार्ग जैसी जगहों पर विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। हालांकि, इसके बावजूद समस्या पूरी तरह समाप्त नहीं हो पाई है। प्रशासनिक अधिकारियों और नगर पालिका उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
जनता की परेशानी बनी हुई
स्थानीय लोग बताते हैं कि कार्रवाई के कुछ दिन बाद ही दुकानदार और ठेलेवाले दोबारा अतिक्रमण शुरू कर देते हैं, जिससे हालात जस के तस बने रहते हैं। लगातार जाम की वजह से आमजन, स्कूली बच्चे और मरीज समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते।
ये भी पढ़े : शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव से ओमप्रकाश सेन ने की सौजन्य भेंट
ज़रूरत स्थायी समाधान की
नगर के लोगों का कहना है कि ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए ठेले-गुमटी हटाने की नियमित मॉनिटरिंग, अवैध पार्किंग पर सख्ती और वैकल्पिक व्यवस्था की तत्काल जरूरत है, तभी लोगों को इस समस्या से राहत मिल सकेगी।



Comments