कर्नाटक में गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े उत्साह के साथ किया जा रहा है. इस उत्सव के दौरान कुछ दुर्घटनाएं भी हुई हैं. मंड्या और चिक्कबल्लापुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान नाचते समय दो लोगों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वहीं, मैसूर में गणेश जी की पूजा करते समय ट्रैक्टर से गिरकर एक युवक की मौत हो गई.मांड्या जिले के केआर पेटे तालुका के जोत्तनपुरा गांव में गणपति विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था. जुलूस के दौरान नाचते हुए एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान मंजूनाथ के रूप में हुई है. यह घटना रविवार को हुई. मंजूनाथ युवाओं के साथ डीजे पर नाच रहे थे, तभी उनको अचानक दिल का दौरा पड़ा.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
चिक्कबल्लापुर में भी व्यक्ति को पड़ा दिल का दौरा:- मंजूनाथ की मौत मौके पर ही हो गई. मंजूनाथ के अंतिम क्षणों की तस्वीरें स्थानीय लोगों के मोबाइल फोन में कैद हो गईं. चिक्कबल्लापुर जिले के शिदलाघट्टा तालुका के बोडागुरु गांव में भी रविवार रात एक ऐसी ही घटना घटी. यहां भी गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान नागवल्ली गीत पर नाचते समय एक किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
मृतक की पहचान लक्ष्मीपति (40) के रूप में हुई है. गणेश विसर्जन के बाद गांव वाले नाच रहे थे. लक्ष्मीपति भी नाच रहे थे, तभी उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और वे बेहोश होकर गिर पड़े. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. मैसूर के हुंसूर तालुका के हरावे गांव में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक शख्स की मौत हो गई.
पूजा करते समय अचानक गिरा व्यक्ति और मौत:- मृतक की पहचान राजू (34) के रूप में हुई है. गांव में गणेश विसर्जन के लिए ट्रैक्टर से जुलूस निकाला जा रहा था. इसी बीच, राजू अपने घर के पास आए भगवान गणेश की पूजा करने के लिए ट्रैक्टर पर सवार हुआ था. पूजा करते समय वह अचानक गिर पड़ा. राजू को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़े : दीदी के गोठ कार्यक्रम: सफल बिहान महिलाओं की प्रेरक कहानियों का रेडियो पर प्रसारण
Comments