किरन्दुल : बैलाडीला ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सोमवार बचेली एवम किरन्दुल नगर में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई।बचेली सिम्प्लेक्स नाले के समीप से रैली की शुरुआत की गई।जिसमें एसडीओपी किरंदुल कपिल चंद्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवानगी की गई।जिसके बाद रैली किरन्दुल रिंग रोड न. 04,बंगाली कैम्प,बस स्टैंड,बैंक चौक,फुटबॉल ग्राउंड,मिश्रा कैम्प होते हुए इमली ग्राउंड में रैली समापन हुई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
एसोसिएशन के अध्यक्ष उस्मान खान ने कहा कि ट्रैफिक नियम का पालन करने,गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग करने,शराब पीकर वाहन न चलाने हेतु रैली के माध्यम से संदेश दिया गया।इस मौके पर ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन के दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष राजू खरबंदा,सचिव हीरालाल निषाद, लक्ष्मण ओयाम,वीरेंद्र सोनी कांचा,इडिया मंडावी रोहित दुर्गा कृष्ण मरकाम कुस्ट बाग उपस्थित थे।



Comments