बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में आज 01 सितंबर 2025 को पुलिस चौकी कंडरका परिसर में गौ सेवकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का नेतृत्व पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। इस बैठक में गौ सेवक गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।बैठक में मवेशियों को खुला छोड़ने की समस्या पर चर्चा की गई। इस दौरान पुलिस टीम ने बताया कि सड़क पर घूमते और बैठे मवेशियों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं, जिससे न केवल वाहन चालकों की जान को खतरा होता है, बल्कि मवेशियों की भी मृत्यु हो जाती है।
उन्होने कहा कि यदि कोई मवेशी सड़क पर घूमता हुआ पाया जाता है और उसके कारण दुर्घटना होती है, तो उसके मालिक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। यह जिम्मेदारी मवेशी मालिक की होगी कि वह अपने मवेशियों को बांधकर रखें।इसके अतिरिक्त, पुलिस टीम ने गौ सेवको से अपील कर कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के मवेशी पालकों को समझाइश देना कि वे अपने मवेशियों को घर पर रखें या चरवाहों की देखरेख में ही चराने भेजें। मवेशियों को सड़क पर स्वतंत्र रूप से न छोड़ा जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
गौ सेवको ने बैठक में सक्रिय भागीदारी निभाई और पुलिस को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
साथ ही पुलिस टीम ने कहा कि गौ सेवकों के सहयोग से पुलिस गौ वंश की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी। तथा गौ सेवकों को बताया गया कि गौ तस्करी के संबंध में सुचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस को सुचित करने एवं पुलिस का सहयोग करने, साथ ही गौ तस्करो को पकडने के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना या मारपीट जैसी कोई घटना न हो इस पर विशेष ध्यान रखने कहा गया। पुलिस आप सभी के सहयोग के लिए है बेमेतरा पुलिस आपकी अपनी पुलिस है आपको जब भी पुलिस का सहयोग की आवश्यकता हो तत्काल पुलिस का सहयोग ले सकते है।
Comments