द्रिक पंचांग के अनुसार, 2 सितंबर को भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की दशमी और एकादशी तिथि रहेगी। साथ ही मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, प्रीति योग, आयुष्मान योग, तैतिल करण और गर करण का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा मंगलवार को ज्येष्ठ गौरी पूजा का विसर्जन भी होगा। हालांकि, 2 सितंबर को किसी भी ग्रह का राशि परिवर्तन नहीं हो रहा है। यदि आप जानना चाहते हैं कि ये दिन प्यार के मामले में आपके हित में रहेगा या नहीं तो उसके लिए पढ़ें 2 सितंबर 2025 का प्रेम राशिफल।
मेष राशि
विवाहित जातक अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करेंगे। संभावना है कि मंगलवार को आप अपने साथी से दूर नहीं रहेंगे। यदि आप सिंगल हैं और आपके माता-पिता आपकी शादी कराने के लिए परेशान हैं तो उन्हें 2 सितंबर को कोई खुशखबरी नहीं मिलेगी।
वृषभ राशि
यदि आप किसी को डेट कर रहे हैं तो मंगलवार को आप दोनों की मुलाकात नहीं हो पाएगी। दोनों अपने-अपने काम में व्यस्त रहेंगे। विवाहित जातक अपने पार्टनर से प्यार से पेश आएंगे तो दिनभर झगड़ा नहीं होगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मिथुन राशि
विवाहित मिथुन राशि के जातक दिनभर अपने साथी के प्यार को तरसेंगे क्योंकि वो किसी न किसी काम में व्यस्त रहेंगे। सिंगल जातकों की सच्चे जीवनसाथी की तलाश 2 सितंबर 2025 को भी जारी रहेगी।
कर्क राशि
विवाहित कर्क राशि के जातक अपने प्रेम जीवन से जुड़ा कोई फैसला ले सकते हैं, जो आप दोनों के हित में नहीं रहेगा। उम्मीद है कि आप दोनों के बीच दूरियां कम होने की जगह समय के साथ बढ़ती जाएंगी। इसके अलावा सेहत भी दिनभर ठीक नहीं रहेगी। नकारात्मक विचार आपके ऊपर हावी रहेंगे।
सिंह राशि
विवाहित जातकों का साथी उनकी बातों को गंभीर नहीं लेगा, बल्कि उनसे दूर रहने का प्रयास करें। ये बात सोच-सोचकर सिंह राशि के जातक परेशान रहेंगे। इसके अलावा ज्यादा टेंशन लेने के कारण रोजाना का काम भी प्रभावित हो सकता है।
कन्या राशि
जो लोग लंबे समय से सिंगल हैं, उन्हें उनका हमसफर सितंबर माह के दूसरे दिन घर के नजदीक मिल सकता है। वहीं, विवाहित कन्या राशि के जातक अपने हमसफर के साथ समय नहीं बिता पाएंगे।
तुला राशि
लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक बिना डरे साथी से शादी करने की इच्छा जाहिर कर सकते हैं। वहीं, विवाहित तुला राशि के जातकों का दिन सामान्य रहेगा, न कोई बड़ी खुशी और न ही परेशानी आपके प्रेम जीवन को मंगलवार को प्रभावित करेगी।
वृश्चिक राशि
विवाहित जातक अपने पार्टनर को लुभाने के लिए तमाम प्रयास करेंगे। उम्मीद है कि उनकी नाराजगी दूर हो जाएगी। अविवाहित वृश्चिक राशि के जातकों को उनका सोलमेट सितंबर माह के दूसरे दिन किसी पार्टी के दौरान मिल सकता है।
धनु राशि
हाल के दिनों में जो लोग रिलेशनशिप में आए हैं, उनका साथी बच्चों की तरह उनकी देखभाल करेगा। साथ ही आपको खुश करने के लिए तमाम प्रयास करेगा। वहीं, विवाहित धनु राशि के जातकों के लिए दिनभर परिस्थिति सामान्य रहेगी।
मकर राशि
विवाहित जातक अपने साथी पर लाड़-प्यार लुटाएंगे, जिससे दिन खास बनेगा। वहीं, सिंगल मकर राशि के जातकों के लिए 2 सितंबर की शाम तक शादी का रिश्ता आने की संभावना नहीं है।
कुंभ राशि
अविवाहित जातक मंगलवार को भी अकेले ही दिन व्यतीत करेंगे। कुंभ राशि के विवाहित जातकों के जिद्दी स्वभाव और बात-बात पर गुस्सा करने की आदत के कारण प्रेम जीवन में टेंशन बनी रहेगी।
मीन राशि
सितंबर माह का दूसरा दिन मीन राशि के सिंगल जातकों के लिए अच्छा रहेगा, क्योंकि दिन खत्म होने से पहले उनकी उनके सोलमेट से मुलाकात हो सकती है। ये दिन विवाहित जातकों के प्यार में उतार-चढ़ाव ला सकता है।
Comments