खाली पड़ी जमीन में करें इस घास की खेती,होगा बंपर मुनाफा

खाली पड़ी जमीन में करें इस घास की खेती,होगा बंपर मुनाफा

आजमगढ़ :  पारंपरिक खेती से हटकर अगर किसान व्यावसायिक तौर पर खेती करना चाह रहे हैं और अपने खेतों में किसी ऐसे फसल को उगाना चाह रहे हैं जो उन्हें तगड़ा मुनाफा दे सके तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन आइडिया लेकर आए हैं. आमतौर पर किसान व्यावसायिक तौर पर सब्जियों की खेती करते हैं. सब्जियां ढाई से 3 महीने में तैयार होकर मार्केट में बिकने के लिए तैयार हो जाती हैं, लेकिन इसके अलावा कुछ ऐसी फैसलें भी होती हैं, जो  किसानों को लंबे समय तक मुनाफा कमाने का मौका दे सकती हैं. उन्हीं फसलों में से एक है नेपियर घास. नेपियर घास की खेती किसानों के लिए व्यावसायिक रूप से बेहद फायदेमंद हो सकती है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

नेपियर घास की खेती है फायदेमंद

नेपियर घास को हाथी घास के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा मार्केट में इसकी कई वैरायटी उपलब्ध हैं- जैसे हाइब्रिड नेपियर सुपर नेपियर आदि. कृषि एक्सपर्ट राकेश पांडे बताते हैं कि नेपियर घास की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे अक्टूबर से लेकर जनवरी तक के महीने को छोड़कर लगभग सभी मौसमों में अपने खेतों में लगाया जा सकता है. इन महीनों में अमूमन मौसम में तापमान कम होता है, जिससे खेतों में नेपियर घास लगाना संभव नहीं होता. इसके अलावा अन्य सभी मौसमों में यह फसल बेहद आसानी से लगाई जा सकती है.  इसकी खेती भी किसानों के लिए बेहद आसान होती है, कृषि एक्सपर्ट की मानें  तो इसे सूखे खेतों में भी आसानी से लगाया जा सकता है और यह उन खेतों में भी लगाने के लिए अनुकूल होती है, जहां पर पानी की मात्रा अधिक होती है. इसके अलावा इसे उसर भूमी में भी लगाना संभव है.

 

5 साल तक प्राप्त कर सकते हैं उपज

नेपियर घास किसानों के लिए सबसे अधिक फायदेमंद इसलिए हो सकता है. कृषि एक्सपोर्ट राकेश पांडे बताते हैं कि नेपियर घास एक बार खेतों में लगाने पर 5 साल तक फसल देती है. पहली बार खेतों में बुवाई करने के बाद इसे 90 दिन के बाद काटा जा सकता है, उसके बाद इसे चाहे तो हर 45 में दिन खेतों से इसकी कटाई कर सकते हैं. व्यावसायिक के अलावा यह पशुओं के चारे के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.. यह दुधारू पशुओं के लिए बेहद फायदेमंद चारे में से एक होता है, क्योंकि नेपियर घास में प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. ऐसे में इसे पशुओं के लिए उपयोग करना दूध के उत्पादन में भी लाभदायक हो सकता है.

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा की

आजमगढ़ में बढ़ेगी इस घास की खूब डिमांड

नेपियर घास की खेती आजमगढ़ के किसानों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है. जिले में जल्द ही बायोगैस प्लांट शुरू होने वाला है. जिसके संचालन के लिए नेपियर घास की आवश्यकता होगी, इसके लिए 190 हेक्टेयर से अधिक में नेपियर घास की जरूरत होगी. जिसे लगाने के लिए किसानों से अनुबंध भी किया जाएगा. ऐसे में अगर आसपास व दूर दराज के किसान अपने खाली पड़े खेतों में नेपियर घास की फसल की बुवाई करते हैं तो यह आने वाले समय में उनकी कमाई का एक बेहतरीन जरिया बन सकता है.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments