सरगुजा : इन दिनों लखनपुर थाना क्षेत्र में खुदकुशी करने का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। इसी फेहरिस्त में ग्राम पंचायत कटिन्दा के आश्रित मुहल्ला घुईभवना पारा मे देवनारायण यादव उर्फ बबलू वल्द केसर बरगाह उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम लोसगा के फांसी के फंदे पर पर झूलता शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। दरअसल मक़तूल युवक अपने चाचा के घर ग्राम घुईभवना में रह रहा था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
31अगस्त दिन रविवार की रात करीब नौ बजे घर से निकला था जो वापिस नहीं लौटा। 01 सितम्बर दिन सोमवार को घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ के डगाल में फांसी के फंदे पर झूलता युवक का शव देखा गया । हादसे की सूचना होने पर भाजपा मंडल महामंत्री विक्रम सिंह जंप सदस्य सुरेश सिंह ,मक़तूल युवक के घर वाले तथा लखनपुर पुलिस घटना स्थल पहुंचे ।शव को फंदे से नीचे उतारा गया। पुलिस द्वारा मौका मुआयना करते हुए मक़तूल युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया है। आखिर युवक ने फांसी क्यों लगाया! इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा। पुलिस मामले की तहकीकात करने जुटी हुई है।
Comments