रायपुर : साप्रवि ने मंत्रालय संवर्ग में एक संयुक्त सचिव, उप सचिव समेत चार अधिकारियों को पदोन्नत किया है। इनमें कमलेश बंसोड को संयुक्त सचिव, डीआर सोनटापर उप सचिव, श्रीमती दुर्गा बघेल अनुभाग अधिकारी, और विवेकानंद धनगैया को सहायक अनुभाग अधिकारी पदोन्नत किया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Comments