विराट कोहली की बायोपिक में मुख्य किरदार निभाना चाहता है ये क्रिकेटर

विराट कोहली की बायोपिक में मुख्य किरदार निभाना चाहता है ये क्रिकेटर

नई दिल्ली : बॉलीवुड में बायोपिक बनना अब आम हो गया है। कई खिलाड़ियों के जीवन पर फिल्में बनी हैं और हिट भी रही हैं। महेंद्र सिंह धोनी से लेकर मिल्खा सिंह और मैरी कॉम के जीवन को पर्दे पर दिखाया गया है। कई फैंस चाहते हैं कि मौजूदा समय के महान बल्लेबाज और किंग के नाम से मशहूर विराट कोहली की बायोपिक भी बने। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई बात नहीं हुई है लेकिन एक एक्टर है जो चाहता है कि वह विराट कोहली की बायोपिक में मुख्य किरदार निभाएं।

ये एक्टर हैं गुरमीत चौधरी जो सीएल10 में एक टीम के मालिक हैं। रामायण, गीत हुई सबसे पराई जैसे सीरियलों से फेमस होने वाले गुरमीत चाहते हैं कि वह विराट कोहली का किरदार निभाएं। उनका मानना है कि अगर कोहली के जीवन पर बायोपिक बनती है तो उसकी ओपनिंग दमदार होगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

विराट कोहली भी कर सकते हैं रोल

गुरमीत ने साथ ही कहा कि विराट कोहली में भी काबिलियत है कि वह खुद अपना रोल कर सकें। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "अगर कभी बायोपिक बनती है और मुझे मौका मिलता है तो मैं निश्चित तौर पर ये रोल करना चाहूंगा। लेकिन मुझे लगता है कि विराट कोहली खुद ये काम काफी बेहतर तरीके से कर सकते हैं क्योंकि वह शानदार एक्टर हैं और काफी अच्छे भी दिखते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग काफी है। इस फिल्म की ओपनिंग की 200-300 करोड़ लगने वाली है।"

टी20 और टेस्ट से ले चुके हैं रिटायरमेंट

विराट कोहली इस समय सिर्फ वनडे खेलते हैं। वह टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब जीतने के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। इसी साल मई में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज उनकी आखिरी सीरीज साबित होगी। हालांकि, कोहली ने इस पर अभी तक कुछ नहीं कहा है।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments