वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर नितीश राणा ने उठाए सवाल,वो 14 साल का है कि नहीं?

वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर नितीश राणा ने उठाए सवाल,वो 14 साल का है कि नहीं?

नई दिल्ली :  वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल की उम्र में विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया है। आईपीएल-2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए वैभव ने तूफानी शतक जमाया था और वह इस लीग में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए थे। वैभव हैं 14 साल के लेकिन उनकी बल्लेबाजी देखकर वह उम्र से ज्यादा बड़े दिखाई देते हैं। राजस्थान में उनके साथ खेलने वाली नीतीश राणा ने तो उनकी उम्र को लेकर सवाल पूछा है।

दिल्ली प्रीमियर लीग में वेस्ट दिल्ली लायंस की कप्तानी करने वाले नीतीश ने एक रेपिड फायर राउंड खेला जिसमें उनसे वैभव और संजू सैमसन को लेकर सवाल किए गए हैं। नीतीश ने इन सवालों के जवाब मस्ती मजाक में दिए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

14 साल का है?

वैभव के बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "वो 14 साल का ही है कि नहीं?"

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के बारे में नीतीश से एक चीज पूछी गई जिसके बारे में कोई नहीं जानता हो। इस पर बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "अगले साल वो कहां खेलने वाला है।"

उनसे राजस्थान टीम के उनके साथी रियान पराग के बारे में पूछा गया। इस पर नीतीश ने कहा, "जैस वो दिखता है वैसा वो है नहीं। रियल लाइफ में वो बहुत सॉफ्ट है। बहुत अच्छे से बात करता है। उसका एटीट्यूड शायद टीवी पर गलत तरीके से दिखता है लेकिन वो वैसा है नहीं।"

ये भी पढ़े : सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर,आदिवासी विकास विभाग में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

क्रिकेट है सबसे बड़ा

इस रेपिड फायर राउंड के दौरान नीतीश ने कहा कि उनके लिए क्रिकेट से बड़ा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, "क्रिकेट से बड़ा कुछ नहीं है। गेम बहुत बड़ा है किसी भी मैच से, किसी भी प्लेयर से, किसी भी चीज से। क्रिकेट को मैंने वहां देखा है जहां मैंने अपने आप को देखा है। ना अपने खानदान को और ना किसी और को। क्रिकेट मेरे लिए टॉप पर है।"







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News