राजधानी रायपुर के बेबीलोन टावर में भीषण आग,रेस्टोरेंट में फंसे सात लोगों को बचाया

राजधानी रायपुर के बेबीलोन टावर में भीषण आग,रेस्टोरेंट में फंसे सात लोगों को बचाया

रायपुर :  राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक स्थित बेबीलोन टावर में मंगलवार रात लगभग नौ बजे आग लग गई। इस घटना के समय टावर की सातवीं मंजिल पर स्थित सांगरिया रेस्टोरेंट में लगभग 40 लोग मौजूद थे, जिनमें से सात लोग आग और धुएं के कारण फंस गए थे। बचाव दल ने तत्परता से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन धुएं के कारण सांस लेने में कठिनाई के चलते सभी को अस्पताल भेजा गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

चश्‍मदीदों ने यह बताया

  1. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लिफ्ट के केबल में लगी, जो तेजी से अन्य मंजिलों तक फैल गई। घटना के समय रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई और लोग भागने लगे, लेकिन सात लोग वहीं फंस गए।
  2. आग लगने के बाद पूरे टाॅवर में धुआं भर गया, जिससे अंदर फंसे लोगों को सांस लेने में कठिनाई होने लगी।
  3. धुएं के प्रभाव से कुछ लोगों की स्थिति गंभीर हो गई, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  4. आग लगने की सूचना मिलते ही कलेक्टर गौरव सिंह, एसएसपी लाल उम्मेद सिंह और एसडीएम नंदकुमार चौबे मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य की जिम्मेदारी संभाली।
  5. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने के लिए तेजी से कार्रवाई की और कई दमकल गाड़ियां मौके पर तैनात की गईं। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को खाली करवा दिया।

रात करीब नौ बजे लिफ्ट के केबल में लगी आग

आग मंगलवार रात करीब नौ बजे लिफ्ट के केबल में लगी और तेजी से पहले, दूसरे और तीसरे फ्लोर तक फैल गई। इस दौरान, नौवीं मंजिल पर बने रेस्टोरेंट में लगभग 40 लोग मौजूद थे, जिनमें से सात लोग धुएं और आग की वजह से अंदर फंस गए। जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, पुलिस, फायर ब्रिगेड और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं।

तीन दोस्तों ने कई लोगों की जान बचाई

पूर्व में नगर निगम की एसडीआरएफ टीम में कार्यरत रहे तीन दोस्तों माधव अन्ना, आकाश और सोमेश ने बचाव दल से पहले पहुंचकर कई लोगों की जान बचाई। उनके कुछ मित्रों के वहां फंसने की सूचना पर वे पहुंचे थे। उन्होंने सभी को बताया कि किस प्रकार से सुरक्षित रहना है। गीले कपड़े से नाक को ढकने का निर्देश दिया गया, जिससे सभी ने अपने कपड़े गीले कर लिए और नाक में गीला कपड़ा बांध लिया।

ये भी पढ़े : बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए टाइटल स्पॉन्सर के लिए आवेदन आमंत्रित किए

कांच तोड़कर कूदने की तैयारी में थे लोग

आग में फंसे लोगों ने बताया कि वे घबरा गए थे और कांच तोड़कर कूदने की तैयारी में थे, लेकिन बचाव दल ने समय पर पहुंचकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments