सरगुजा लखनपुर : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण महिलाओं की आजीविका उन्नयन और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ग्रामीण आजीविका मिशन- बिहान के अंतर्गत रेडियो प्रसारण “दीदी के गोट” की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को दोपहर 12:15 बजे आकाशवाणी से किया जाएगा। इसी क्रम में रविवार को लखनपुर जनपद पंचायत में इस रेडियो प्रसारण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी की गरिमामय उपस्थिति रही। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “दीदी के गोट कार्यक्रम ग्रामीण अंचल की महिलाओं को जानकारी और प्रेरणा देने वाला है। इसके माध्यम से महिलाएँ शासन की योजनाओं, स्व-सहायता समूहों की सफलता की कहानियों तथा आर्थिक सशक्तिकरण के नए अवसरों से जुड़ सकेंगी।”
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कार्यक्रम में बिहान से जुड़ी महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार स्व-सहायता समूहों ने उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है और अब वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।मंडल अध्यक्ष बारी ने ग्रामीण महिलाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में बिहान मिशन से जुड़कर शासन की योजनाओं का लाभ उठाएँ और आत्मनिर्भरता की राह पर कदम बढ़ाएँ।
इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों, बिहान समूह की दीदियों एवं ग्रामीण महिलाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। सभी ने “दीदी के गोट” प्रसारण के नियमित आयोजन का स्वागत करते हुए इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, सुरेश साहू, सचिन बंसल महेश्वर राजवाड़े चेतन राजवाड़े, बिहान कार्यक्रम अधिकारी मनोज किस्पोट्टा सहित बिहान दीदी और स्वयं सहायता समूह के ग्रामीण महिलाएं काफी संकरण उपस्थित।
Comments