नगर पंचायत अध्यक्ष ने की नेत्रदान की घोषणा

नगर पंचायत अध्यक्ष ने की नेत्रदान की घोषणा

नगरी  : स्कूली बच्चों में दृष्टि दोष , शैक्षणिक उपलब्धि एवं जीवन की गुणवत्ता पर प्रतिकुल प्रभाव करती है। इससे बच्चों का उचित विकास नही हो पाता । इसी कड़ी में राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम तथा छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चोे के लिए दिनांक 02 सितम्बर 2025 से 17 अक्टुबर 2025 तक ‘‘समग्र बाल नेत्र सुरक्षा अभियान‘‘ की शुरूवात किया जा रहा है। जिसके तहत् मुख्य रूप से बच्चों का नेत्र परीक्षण कर मौके पर आवश्यकतानुसार उपचार , सलाह रेफरल तथा दिनांक 10 से 17 अक्टुबर 2025 के मध्य आवश्यकता वाले बच्चों को निशुल्क चश्मा का वितरण किया जायेगा ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

विकासखंड नगरी में इस अभियान के सफलतापूर्वक सम्पादन के लिए दिनांक 02 सितम्बर 2025 को सिविल अस्पताल नगरी में अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री बलजी छाबड़ा अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी व विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री शंकर देव , सभापति स्वास्थ्य न0प0 नगरी , श्री निषाद जी सभापति लोक निर्माण विभाग के उपस्थिति हुआ कार्यक्रम के दरम्यान तीन अतिथियो ने उपस्थित जनता को अपने बच्चों को नेत्र परीक्षण कराने के सांथ सांथ नेत्रदान करने के लिए प्रेरित भी किया सांथ ही उन्होने भी स्वयं मौके पर अपने नेत्रदान करने की घोषणा करते हुए नेत्रदान प्रपत्र को भरकर अपनी सहमती पत्र स्वास्थ्य विभाग को सौपा , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डाॅ ए के नेताम बीएमओ नगरी ने अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया व सर्वे टीम को शुभकामनाऐं प्रेषित किये , कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से श्रीमती महेश्वरी ध्रुव एबीईओ उपस्थति रही उन्होने अभियान के दरम्यान पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने नेत्रदान के लिए नेत्र सहायक अधिकारियों का तिलक लगाकर व पुष्प गुच्छा भेट कर उन्हें हरी झंडी दिखाकर फिल्ड के लिए रवाना किया कार्यक्रम के दरम्यान नेत्र सहायक अधिकारी श्री योगेन्द्र बोरझा, श्री राकेश साहू , श्री हरिशंकर साहू , श्रीमती सुमति साहू उपस्थित रहे ।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments