ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस मामले में शिखर धवन को ईडी का नोटिस

ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस मामले में शिखर धवन को ईडी का नोटिस

 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की तरफ से ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस मामले में आज 11 बजे पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है। इस केस में पहले एक और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना से ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में पहले ही कई और पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह और युवराज सिंह से ईडी पूछताछ कर चुकी है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

धवन को विज्ञापन में अपनी भूमिका स्पष्ट करने के लिए भेज गया नोटिस

प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को जो पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है उसमें उन्हें अवैध बेटिंग ऐप 1xBet के विज्ञापन की गतिविधियों में अपनी भूमिका को स्पष्ट करने के लिए करने के लिए कहा गया है। ईडी पिछले कुछ से ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म के खिलाफ जांच कर रही है, जिसमें अब उन्होंने इस मामले में अपनी जांच को काफी तेज कर दिया है। इस मामले में ईडी की नजरें सिर्फ क्रिकेट प्लेयर्स पर ही नहीं बल्कि फिल्मी हस्तियों पर भी है जिन्होंने इन प्लेटफॉर्म 

सुरेश रैना और हरभजन सिंह से की जा चुकी है पूछताछ

ईडी ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस मामले में जून महीने में कई बड़े स्टार्स से पूछताछ की थी जिसमें सुरेश रैना और हरभजन सिंह का नाम भी शामिल है जिनके बयानों को केंद्रीय जांच एजेंसी ने रिकॉर्ज कर लिया है। हाल में ही केंद्र सरकार ने सभी तरह की ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म को बंद करने के लिए नए कानून को भी पारित किया था। बता दें कि शिखर धवन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट मुकाबला साल 2022 में खेला था जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं धवन ने साल 2024 के आईपीएल सीजन में खेलने के बाद सभी फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। धवन की गिनती भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाजों में की जाती है, जिसमें उनका आईसीसी टूर्नामेंट में बल्ले से बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिलता था।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News