JSW नहरपाली प्लांट में बड़ा हादसा, बेल्ट में फंसने से डिप्टी मैनेजर की मौत

JSW नहरपाली प्लांट में बड़ा हादसा, बेल्ट में फंसने से डिप्टी मैनेजर की मौत

खरसिया :- खरसिया क्षेत्र के ग्राम नहरपाली स्थित JSW प्लांट में आज सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। जानकारी के अनुसार प्लांट में डिप्टी मैनेजर पद पर कार्यरत तारा पुर निवासी रविन्द्र कुमार डनसेना की बेल्ट में फंस जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

सूत्रों के अनुसार घटना के बाद प्लांट प्रबंधन ने मामले को दबाने का प्रयास किया। लेकिन जैसे ही इस हादसे की सूचना मृतक के भाई, जो पूर्व सरपंच हैं, एवं ग्रामीणों को मिली, पूरे क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट में सुरक्षा मानकों की अनदेखी लगातार की जा रही है, जिसके कारण यह बड़ी दुर्घटना घटी है।

ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता देख प्रशासनिक अमले को भी स्थिति पर नजर रखनी पड़ी। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच की जा रही है।

इस दर्दनाक हादसे से मृतक के परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्लांट प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments