एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लिया एक बड़ा फैसला

एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लिया एक बड़ा फैसला

बीसीसीआई और ड्रीम 11 का करार अब रद्द हो चुका है और दुनिया के सबसे ताकतवर क्रिकेट बोर्ड अब नए स्पॉन्सर की तलाश है. रिपोर्ट्स हैं कि एशिया कप में टीम इंडिया बिना स्पॉन्सर के ही उतर सकती है लेकिन इस बीच बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने टीम इंडिया को स्पॉन्सर करने का बेस प्राइस बढ़ा दिया है. अब जो भी कंपनी टीम इंडिया की स्पॉन्सर होगी उसे हर बाइलेट्रल सीरीज के मैच के लिए 3.5 करोड़ रुपये चुकाने होंगे जबकि आईसीसी और एशिया कप टूर्नामेंट्स में ये रकम 1.5 करोड़ रुपये होगी.

ड्रीम इलेवन से कितना पैसा मिलता था:- बीसीसीआई और ड्रीम इलेवन का करार 2026 तक था और दोनों के बीच बाइलेट्रल मैच के लिए 3.17 करोड़ और टूर्नामेंट्स के मैचों के लिए 1.12 करोड़ रुपये की डील थी लेकिन अब बीसीसीआई ने दोनों में ही लगभग 30 से 40 लाख रुपये बढ़ा दिए हैं. ये रकम मार्केट रेट्स से ज्यादा बताई जा रही है. बता दें बीसीसीआई इसलिए बाइलेट्रल मैचों के लिए ज्यादा पैसे लेती है क्योंकि इन मुकाबलों में कंपनी का नाम खिलाड़ियों की जर्सी की चेस्ट एरिया में होता है जबकि आईसीसी और एशिया कप जैसे इवेंट्स में आप ऐसा नहीं कर सकते. इस दौरान स्पॉन्सर का नाम खिलाड़ियों की स्लीव्स पर होता है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

बीसीसीआई करेगी 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई:- बीसीसीआई का ये फैसला उसे 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई करा सकता है. बता दें बीसीसीआई अगले तीन सालों के लिए स्पॉन्सरशिप ढूंढ रहा जिसमें कुल 130 मैच होंगे. इस दौरान टी20 वर्ल्ड कप 2026, वनडे वर्ल्ड कप 2027 भी होने हैं. बोर्ड को इन 130 मैचों से कुल 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिल सकती है.

कब मिलेगा नया स्पॉन्सर:- बीसीसीआई ने टाइटल स्पॉन्सर की बोली 16 सितंबर को रखी है. मतलब 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में टीम इंडिया बिना स्पॉन्सर के ही उतरेगी. बीसीसीआई ने हाल ही में स्पॉन्सरशिप के लिए कंपनियों के आवेदन मांगे थे जिनमें उन्होंने गेमिंग, बैटिंग, क्रिप्टो और तंबाकू कंपनियों पर साफतौर पर बैन लगाया था. इसके अलावा स्पोर्ट्सवियर ब्रांड, इंश्योरेंस, बैंकिंग-फाइनेंस कंपनियां भी स्पॉन्सर बनने के लिए आवेदन नहीं कर सकतीं.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments