मुंगेली : महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के कार्यों में पारदर्शिता और जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन मुंगेली ने नई पहल शुरू की है। जिले की सभी 367 ग्राम पंचायत भवनों और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर विशेष क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं। इन क्यूआर कोड्स को ग्रामीण अपने मोबाइल से स्कैन कर सकेंगे। स्कैन करते ही संबंधित ग्राम पंचायत में पिछले 03 वर्षों में हुए मनरेगा कार्यों की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इसमें स्वीकृत कार्यों की संख्या, पूर्ण हुए कार्य, जारी भुगतान की स्थिति और भौतिक प्रगति जैसी अहम जानकारियाँ उपलब्ध होंगी। कलेक्टर ने बताया कि मनरेगा कार्यों में पारदर्शिता और जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आयुक्त मनरेगा के निर्देशानुसार जिले में क्यूआर कोड लगाए गए हैं। इससे ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी आसानी से मिलेगी और वे सीधे निगरानी प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। यह पहल राज्य सरकार की "पारदर्शी शासन-जनभागीदारी" की सोच को आगे बढ़ाती है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि सभी ग्राम पंचायत भवनों एवं शासकीय भवनों में क्यूआर कोड लगाए गए हैं। इन्हें स्कैन कर ग्रामीण एक क्लिक में पिछले तीन वर्षों के स्वीकृत और पूर्ण कार्यों की सूची, भुगतान की स्थिति और पंचायत के विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस व्यवस्था से ग्रामीण न केवल विकास कार्यों से अवगत होंगे बल्कि किसी भी गड़बड़ी की सूचना सीधे जिला प्रशासन तक पहुँचा सकेंगे। इस पहल से जवाबदेही और पारदर्शिता दोनों में मजबूती आएगी तथा पंचायत स्तर पर हुए कार्यों की निगरानी अब और आसान हो जाएगी।
Comments