रायपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04.09.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ईदगाहभाठा के पास मे एक व्यक्ति अपने हाथ में चाकू रखकर लहराते हुए आम जनता को डरा धमका रहा है। उक्त सूचना पर थाना आजाद चौक पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचा] मौका पर आरोपी शेख सोहेल पिता शेख मुक्ददर उम्र 19 वर्ष सा0 ईदगाहभाठा थाना आजाद चौक रायपुर का चाकू लहराते ,डराते धमकाते मिला जिसे समक्ष गवाहन के घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा आरोपी के हाथ से एक नग चाकू छीनकर आरोपी तथा चाकू को कब्जे में लिया गया। आरोपी को आज दिनांक 04.09.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर थाना आजाद चौक मे अपराध क्रमांक 262/2025 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
गिरफ्तार आरोपी का नाम -
शेख सोहेल पिता शेख मुक्ददर उम्र 19 वर्ष सा0 ईदगाहभाठा थाना आजाद चौक जिला रायपुर
Comments