बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इसी क्रम में 03 सितम्बर 2025 को थाना बेरला पुलिस स्टाफ को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कुसमी का अमित साहू बस स्टैड के पास अपने होटल दुकान में अवैध रूप से देशी मशाला शराब का पौवा बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना पर थाना बेरला पुलिस टीम सूचना के अधार पर तत्काल मौके पर पहुचकर तलाशी लेने पर अवैध शराब बिक्री करने हेतु रखना पाया गया।
आरोपी अमित साहू पिता जेठू साहू उम्र 34 वर्ष निवासी कुसमी थाना बेरला जिला बेमेतरा के कब्जे से 34 पौवा देशी मशाला शराब (6,120ml) किमती 3,400/- रूपये को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक कृष्ण कांत सिंह, सउनि दिनेश चंद शर्मा, प्रधान आरक्षक दीनानाथ यादव, नोहर यादव, आरक्षक सुरेन्द्र जांगडे, धनसाय मिरे सहित थाना बेरला के समस्त पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।



Comments