बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब  OTT पर दस्तक देगी कुली

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब OTT पर दस्तक देगी कुली

मेगास्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ ने 14 अगस्त को ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर ली। दोनों ही फिल्में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुईं और लंबा वीकेंड होने के चलते दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ जुटी। हालांकि इस मुकाबले में ‘कुली’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ली। फिल्म ने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी भारी कमाई की है। मल्टीस्टारर फिल्म में रजनीकांत के साथ ही नागार्जुन, आमिर खान, श्रुति हासन और कई स्टार्स छाए नजर आए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

'कुली' का डिजिटल डेब्यू

‘कुली’ को रिलीज हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ, लेकिन अब यह फिल्म ओटीटी पर आने को तैयार है। अमेजन प्राइम वीडियो ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि यह फिल्म 11 सितंबर को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। रजनीकांत की किसी फिल्म के लिए यह ओटीटी रिलीज का सबसे छोटा अंतराल है, जो कि 28 दिन है। फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अपनी घोषणा में लिखा, 'देवा, साइमन और दहा की गाथा के साथ जुड़ने के लिए तैयार हो जाइए। कुली ऑन प्राइम, 11 सितंबर से।'

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

बॉक्स ऑफिस पर धमाका

‘कुली’ अब तक भारत में बॉक्स ऑफिस पर 282.75 करोड़ की कमाई कर चुकी है। यह फिल्म 22 दिनों से सिनेमाघरों में चल रही है और अब भी कुछ जगहों पर अच्छी पकड़ बनाए हुए है। 22वें दिन फिल्म ने लगभग 29 लाख का कलेक्शन किया, जबकि इसके पहले दिन की ओपनिंग 65 करोड़ रुपये थी, जो कि बेहद दमदार रही। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट लगभग 350 करोड़ रुपये है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय कमाई मिला कर फिल्म ने इस वसूल लिया है और 510 करोड़ की कमाई के साथ ये सुपरहिट बन चुकी है। फिल्म ने कई भाषाओं में रिलीज होकर दर्शकों को आकर्षित किया और कमाई में मजबूती दिखाई।

ये भी पढ़े : तहसील, परिक्षेत्र और ग्रामीण साहू संघ का चुनाव इसी महीने, सभी जिला अध्यक्षों को आदेश जारी

स्टारकास्ट और निर्देशन

‘कुली’ को लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया है, जो अपने इंटेंस और ग्रिपिंग स्टोरीटेलिंग के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा कई बड़े सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं। नागार्जुन, उपेंद्र, आमिर खान और सत्यराज फिल्म में गैंगस्टर के किरदार निभा रहे हैं, जबकि श्रुति हासन ने महिला लीड का रोल निभाया है। यह एक गैंगस्टर ड्रामा है जिसमें देवा, साइमन और दहा जैसे किरदारों के इर्द-गिर्द कहानी घूमती है। फिल्म की कहानी, एक्शन और स्टार पॉवर ने इसे दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना दिया है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments