नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी रिफॉर्म्स पर कहा कि यह आजादी के बाद देश का सबसे बड़ा फैसला है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों के साथ एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म का जिक्र किया। उन्होंने कहा-'समय पर बदलाव के बिना, हम आज की वैश्विक परिस्थितियों में अपने देश को उसका उचित स्थान नहीं दिला सकते। मैंने इस बार 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अगली पीढ़ी के सुधार ज़रूरी हैं। मैंने देशवासियों से यह भी वादा किया था कि इस दिवाली और छठ पूजा से पहले खुशियों का डबल धमाका होगा।'
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
नवरात्र के पहले दिन से नई दरें होगीं लागू-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अब GST और भी ज्यादा सरल हो गया है। GST के मुख्यतः दो ही रेट रह गए हैं, 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत। पीएम मोदी ने कहा कि 22 सितंबर... सोमवार यानि नवरात्र के पहले दिन से GST की नई दरें लागू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में आगे बढ़ते भारत में जीएसटी में भी नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म किया गया है। जीएसटी-2 ये देश के लिए सपोर्ट और ग्रोथ का डबल डोज है।
ये भी पढ़े : रजत जयंती महोत्सव पर खंडसरा में मेगा हेल्थ कैंप एवं महतारी सम्मेलन आयोजित
अर्थव्यवस्था में पंचरत्न जुड़े-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि GST में रिफॉर्म्स से भारत की शानदार अर्थव्यवस्था में पंचरत्न जुड़े हैं। पहला, टैक्स सिस्टम कहीं अधिक सिम्पल हुआ। दूसरा, भारत के नागरिकों की क्वॉलिटी ऑफ लाइफ और बढ़ेगी। तीसरा, consumption और growth दोनों को नया booster मिलेगा। चौथा, ईज ऑफ डूईंग बिजनेस से निवेश और नौकरी को बल मिलेगा। पांचवां, विकसित भारत के लिए cooperative federalism और मजबूत होगी।
Comments