बंगाल विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, BJP के 5 विधायक सस्पेंड

बंगाल विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, BJP के 5 विधायक सस्पेंड

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा में बुधवार को उस वक्त जबरदस्त हंगामा हुआ, जब बीजेपी और टीएमसी विधायक आपस में भिड़ गए। मामला अल्पसंख्यकों से जुड़े एक बिल पर चर्चा के दौरान शुरू हुआ। हंगामे की वजह से विधानसभा स्पीकर को मार्शल बुलाने पड़े। इस दौरान बीजेपी के चीफ व्हिप शंकर घोष को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया। उनके अलावा बीजेपी के 4 और विधायकों को भी सस्पेंड कर दिया गया। हंगामे के बीच शंकर घोष की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता दी गई।


ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इन विधायकों को किया सस्पेंड-

1. बंकिम घोष

2. अशोक डिंडा
3. अग्निमित्र पाल
4. शंकर घोष
5. मिहिर गोस्वामी

ममता बनर्जी का बीजेपी पर हमला

हंगामे के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने विधानसभा में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी को 'वोट चोरों की पार्टी' करार दिया और कहा, 'बीजेपी देश के लिए एक कलंक है। ये लोग बंगाली भाषा और बंगाल की संस्कृति पर हमला कर रहे हैं। बंगाल के लोगों ने आजादी की लड़ाई में अपना खून बहाया था, तब बीजेपी का जन्म भी नहीं हुआ था।'

'ये लोग बंगालियों के साथ अत्याचार कर रहे हैं'

ममता ने बीजेपी पर बंगाल और बंगालियों के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'ये लोग बंगालियों के साथ अत्याचार कर रहे हैं। संसद में हमने देखा कि कैसे बीजेपी ने हमारे सांसदों को CISF के जरिए परेशान किया। मैं कहती हूं, एक दिन आएगा जब बंगाल की जनता बीजेपी को वोट नहीं देगी और विधानसभा में इनका एक भी विधायक नहीं बचेगा।'

बीजेपी पर हमला करते हुए ममता ने कहा, 'तुम लोग देश को टुकड़े टुकड़े कर रहे हो। धर्म का स्लोगन देते हो लेकिन ईश्वर अल्लाह तुम्हें माफ नहीं करेगा।'

बीजेपी ने भी किया पलटवार

बीजेपी विधायकों ने ममता के बयानों का जोरदार विरोध किया, जिसके चलते विधानसभा में माहौल और गर्म हो गया। BJP ने TMC पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का आरोप लगाया और कहा कि ममता बनर्जी बंगाल की जनता को गुमराह कर रही हैं। हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा। शंकर घोष की तबीयत बिगड़ने की खबर ने माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया। टीएमसी और बीजेपी के बीच यह तकरार आगे और भी बढ़ने के पूरे आसार हैं।

ये भी पढ़े : कामयाबी के नए शिखर पर छत्तीसगढ़ का कृषि विश्वविद्यालय : एन.आई.आर.एफ. रैंकिंग में पिछले वर्ष की तुलना में लगाई 11 पायदानों की छलांग

शुभेंदु अधिकारी ने क्या कहा

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस हमले की निंदा की है, उन्होंने इसे शारीरिक हमला बताया है। उन्होंने कहा, हालांकि मुझे निलंबित कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने सोचा था कि हमारे विधायक कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे, लेकिन हमारे विधायकों ने विरोध जताया था। जेपी नड्डा ने उनसे बात की और शंकर घोष और बंकिम घोष के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वे अस्पताल में भर्ती हैं।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments