कवर्धा टेकेश्वर दुबे : कवर्धा में हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार ने बताया कि 03 से 17 सितंबर तक विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा आयोजित है, जिसमें विविध गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है | पखवाड़े का प्रारंभ प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माँ शारदा के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उद्घाटन समारोह के रूप में आयोजित कर किया गया ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कक्षा 12वीं ‘अ’ की छात्रा निशा महोबिया ने इस अवसर पर हिंदी दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला वहीं प्राचार्य सुशील कुमार के अपने उद्बोधन में “हिंदी को भारत माँ के माथे की बिंदी” कहते हुए बताया कि हिंदी भाषा हमारे देश को एकता के धागे में बाँधे रखने वाला सूत्र है जो बहुरंगी पुष्प रूपी विविधता को पिरोए रखता है | मातृभाषा हमारे नसों में रक्त की तरह प्रवाहमान है जिससे हम सभी अस्तित्वमय हैं | पखवाड़े के आयोजक शालिक राम तिवारी, टीजीटी (हिंदी) ने पूरे पखवाड़े आयोजित की जाने वाली विविध गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं की जानकारी विद्यार्थियों को प्रेषित की | हिंदी विभागाध्यक्ष जयप्रकाश राजभर, पीजीटी (हिंदी) ने सभी केन्द्रीय कार्मिकों को राजभाषा प्रतिबद्धता की प्रतिज्ञा दिलाई |
Comments