कवर्धा टेकेश्वर दुबे : पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय महराजपुर कवर्धा में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। अपना जन्मदिवस शिक्षकों के नाम समर्पित करने वाले भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर उक्त आयोजन का आगाज किया ।कक्षा 12वीं ‘अ’ की छात्रा आस्था शर्मा ने इस अवसर पर शिक्षक दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला वहीं प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में बताया कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की भूमिका अनेक रूपों में नजर आती है जिसमें प्रखर राजनीतिज्ञ, महान दार्शनिक, भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद और एक आस्थावान विचारक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। कक्षा 9 वीं के विद्यार्थी हर्षित पाण्डेय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिरूप के रूप में नजर आएं |
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कार्यक्रम का प्रारंभ प्रार्थना सभा के साथ हुआ जिसका पूर्ण संचालन शिक्षकों द्वारा किया गया | शिक्षक विविध छात्रों के रूप में गतिविधियों में शामिल हुए | वहीं विद्यार्थियों ने शिक्षकों की भूमिका अदा की | विद्यार्थी परिषद् से शाला नायक अक्षत शर्मा, कक्षा 12वीं ‘अ’ ने प्राचार्य की भूमिका निभाई | शिक्षकों की भूमिका निभा रहे विद्यार्थियों के अध्यापन की जाँच में कक्षा 12 वीं ‘अ’ के विद्यार्थी अभिषेक पनागर ने प्रथम स्थान बनाया | जिसके अध्यापन कौशल को सभी शिक्षकों ने सराहा |विद्यार्थियों ने समस्त शिक्षकों के मनोरंजन हेतु विविध खेल संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया | आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा शिक्षण सत्र : 2024-25 के बोर्ड कक्षाओं में पूरे रायपुर संभाग में श्रेष्ठ प्रदर्शन सूचकांक के लिए केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्र वितरित किया गया |
Comments