नई दिल्ली : इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का श्रीगणेश होगा। वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी। गत चैंपियन भारत एशिया कप 2025 की अपनी तैयारी के अंतिम चरण की शुरुआत शुक्रवार शाम दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में एक फुल प्रैक्टिस सेशन के साथ करेगा।
शाम 6 बजे से 9 बजे तक होने वाला यह प्रशिक्षण, टूर्नामेंट से पहले टीम का पहला कलेक्टिव वर्कआउट होगा। पिछले टूर्नामेंटों के विपरीत इस बार भारत में कोई तैयारी शिविर आयोजित नहीं किया गया। इसके बजाय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों को अपने अभियान के पहले मैच से पहले अभ्यास सत्रों के लिए सीधे दुबई में एकत्रित होने को कहा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
हेड कोच आज हो रहे रवाना
भारतीय टीम ग्रुप में यूएई के लिए रवाना होने लगी है। कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पहले ही रवाना हो चुके हैं। हेड कोच गौतम गंभीर गुरुवार शाम को मुंबई से दुबई पहुंचेंगे।
उप कप्तान शुभमन गिल बेंगलुरु से टीम से जुड़ेंगे। खिलाड़ी अलग-अलग यात्रा करेंगे और अलग-अलग समय पर टीम से जुड़ेंगे। सभी सदस्यों को गुरुवार शाम तक दुबई में इकट्ठा होने के लिए कहा गया है। आधिकारिक तौर पर तैयारियां शुक्रवार से शुरू हो जाएंगी।
यूएई से भारत का पहला मैच
टूर्नामेंट मंगलवार 9 सितंबर को अबू धाबी में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच होने वाले मैच से शुरू होगा। भारतीय टीम बुधवार, 10 सितंबर को दुबई में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात से टकराएगी। इसके बाद टीम रविवार, 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से और फिर 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगी। इसके बाद 20 सितंबर से प्लेऑफ मुकाबले शुरू होंगे।
एशिया कप के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल।
भारत का शेड्यूल
ये भी पढ़े : Chhattisgarh NHM Strike: हड़ताल के बीच कड़ा एक्शन, 25 अधिकारी-कर्मचारियों की सेवा समाप्त
एशिया कप 2025 शेड्यूल
सुपर फोर का शेड्यूल इस प्रकार है
Comments