सक्ती : थाना जैजैपुर पुलिस की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा (भापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव (रापुसे) , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनीष कुंवर (रापुसे) द्वारा अवैध शराब परिवहन, संग्रहण एवं बिक्री करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने दिए गए निर्देश के परिपालन में थाना जैजैपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 04/09/2025 को मुखबीर सूचना पर ग्राम बहेराडीह मे शराब रेड कार्यवाही किया गया जो गनेश राम आजाद पिता स्व0 रूपराम आजाद उम्र 44 वर्ष साकिन बहेराडीह थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ0ग0) को अपने घर के सामने शराब बिक्री करते पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से 02 सफेद रंग के 15-15 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक के गेलन अंदर भरी हुई करीबन 15-15 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं एक पीले रंग के 05 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक के जेरिकेन अंदर भरी हुई करीबन 05 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 35 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 3500 रूपये को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है उक्त आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2)आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से उक्त आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी का जेल वारंट बनने से उक्त आरोपी को जेल दाखिल किया गया उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक जी एस राजपूत, प्र.आर. 08 लक्ष्मीनारायण कंवर, आर.क्र. 234 जय प्रकाश उरांव, आर.क्र. 243 राम कुमार उरांव, आर.क्र. 202 मनोज खटर्जी का विशेष योगदान रहा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Comments