दंतेवाड़ा : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय दंतेवाड़ा में शुक्रवार रजत जयंती महोत्सव एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के अवसर पर में स्थानीय विधायक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, कलेक्टर तथा जिला पंचायत सीईओ सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी द्वारा दंतेवाड़ा जिले के 23 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
शिक्षक दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक चैतराम अटामी ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक समाज में गुरु स्वरूप होते हैं, जिनका योगदान सदैव स्मरणीय रहता है। उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन वृत्त का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षक का स्वरूप दीपक, भौंरा, पारस और चंदन की तरह होता है, जो अपने ज्ञान, परिश्रम और संस्कारों से विद्यार्थियों को निखारते हैं। उन्होंने आगे कहा कि डिजिटल युग में भी शिक्षक का स्थान सर्वोपरि है और जितना उत्कृष्ट शिक्षक कार्य करेंगे, उतने ही बेहतर विद्यार्थी समाज को मिलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षक दिवस पर दंतेवाड़ा मुख्यालय में नया ऑडिटोरियम निर्माण किये जाने घोषणा की।
शिक्षक दिवस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरविन्द कुंजाम ने भी शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा नीति में बहुत सुधार आया है। अतः समस्त शिक्षकों परम दायित्व है कि वे नये शिक्षा नीति अनुरूप छात्रों को शिक्षा देकर उनका भविष्य उज्जवल बनाये।

Comments