सरगुजा : राष्ट्रीय राजमार्ग मे नरसंहार का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में बीते 4 सितम्बर दिन गुरुवार को रात साढ़े नौ बजे ग्राम कवलगीरी मोड़ पर अज्ञात वाहन ने रामनाथ वल्द स्व0 केतू राम मझवार 48 साल को किसी अज्ञात वाहन के चालक ने तेज़ एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जबरदस्त ठोकर मार दिया और मौके वारदात से फरार हो गया। घायल के सिर तथा शरीर के दूसरे हिस्सों में गंभीर चोट लगी। डायल 112 के मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर लाया गया जहां डाक्टरों ने ग्रामीण को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण अपने सायकल से ग्राम जेजगा बस्ती गया था और अपने घर जेजगा डोकन नारा वापस लौट रहा था तभी कवलगीरी चौक के पास सड़क पार करते हादसे का शिकार हो गया। घटना की इतिला थाना लखनपुर में दी गई पुलिस अस्पताल पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया । देर रात होने कारण शव को मर्चुरी में रखवाया। दूसरे दिन 5 सितंबर शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। काबिले गौर है कि पिछले महीने ठीक इसी मोड़ पर दो लोगों की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।

Comments